×
2:12 am, Tuesday, 14 January 2025

3 किलो चरस सहित एक धारा

नाकाबंदी के दौरान पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी।

कुल्लू, 29 दिसंबर (ब्यूरो): पुलिस ने मंगलवार को एक व्यक्ति के कब्जे से भारी मात्रा में चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस आरोपी व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

कुल्लू जिला पुलिस को यह सफलता उस समय मिली जब बंजार पुलिस की टीम ने नाकाबंदी की हुई थी तो उस दौरान एक कार नंबर एचपी 55-9666 भाई जिसे पुलिस ने नियमित जांच के लिए रोका। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी के भीतर से उसे 3.014 किलोग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने जब गाड़ी चालक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान देवी सिंह पुत्र अनूप राम निवासी कडौन जिला कुल्लू के रूप में दी। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि आरोपी चरस की यह खेप कहां से लाया था और इसे कहां ले जाया जा रहा था।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

चंबा में वन विभाग ने 3 वनकाटु धरे,कब्जे से चेन पावर शॉ बरामद

3 किलो चरस सहित एक धारा

Update Time : 01:25:50 pm, Tuesday, 29 December 2020

नाकाबंदी के दौरान पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी।

कुल्लू, 29 दिसंबर (ब्यूरो): पुलिस ने मंगलवार को एक व्यक्ति के कब्जे से भारी मात्रा में चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस आरोपी व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

कुल्लू जिला पुलिस को यह सफलता उस समय मिली जब बंजार पुलिस की टीम ने नाकाबंदी की हुई थी तो उस दौरान एक कार नंबर एचपी 55-9666 भाई जिसे पुलिस ने नियमित जांच के लिए रोका। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी के भीतर से उसे 3.014 किलोग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने जब गाड़ी चालक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान देवी सिंह पुत्र अनूप राम निवासी कडौन जिला कुल्लू के रूप में दी। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि आरोपी चरस की यह खेप कहां से लाया था और इसे कहां ले जाया जा रहा था।