Legal Aid Defense Council Chamba New Chief : डॉ. धर्म मल्होत्रा: चंबा के लीगल एड डिफेंस काउंसिल के नये चीफ बने। इससे पूर्व वह काउंसिल में डिप्टी चीफ के पद पर कार्यरत थे।
चंबा, ( विनोद ): डॉ. धर्म मल्होत्रा के रूप में लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल चंबा का नया चीफ मिल गया है। इससे पूर्व वह इसके डिप्टी चीफ के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। उनकी इस नियुक्त से खुशी की लहर है। मल्होत्रा जिला चंबा के वरिष्ठ अधिवक्ता है जो बीेते करीब 35 वर्षों से कानूनी क्षेत्र के सक्रिय है।
मल्होत्रा ने कहा है कि वर्तमान में एक चीफ, लीगल ऐड डिफेंस कौंसिल, तीन असिस्टेंट लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल, 11 पैनल कौंसिल, चार रिमांड कौंसिल और 12 पैरा लीगल वालंटियर जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण चंबा हिमाचल प्रदेश के तहत निःशुल्क कानूनी सहायता का काम कर रहे हैं, जिसकी अध्यक्षता जसवंत सिंह ठाकुर, District and Sessions Judge चंबा सह अध्यक्ष जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण चंबा हिमाचल प्रदेश कर रहे हैं।
डॉ. धर्म मल्होत्रा ने लीगर ऐड डिफेंस काउंसिल के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि मुफ्त कानूनी सहायता बचाव पक्ष वकील द्वारा उन सभी व्यक्तियों को प्रदान की जाती है, जिन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की आशंका होती है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाता है या जो पुलिस हिरासत या न्यायिक हिरासत में हैं और जो कानूनी सहायता के लिए पात्र हैं।
कानूनी सहायता के लिए मुख्य तौर पर सभी व्यक्ति जिनकी आय तीन लाख रुपए सालाना से कम है, सभी महिलाएं, बच्चे, अनुसूचित जाति, जनजाति के व्यक्ति, दिव्यांग व्यक्ति, को मुफ्त कानूनी सहायता दीवानी और फौजदारी मुकदमों के लिए मिलती है जिसके लिए वह जिला न्यायालय परिसर के फ्रंट ऑफिस में आकर या ऑनलाइन राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण की वेबसाइट https://nalsa.gov.in/Isams/ से आवेदन कर सकते है या टेलीफोन से 15100 हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर से आवेदन कर सकते है।