सलूणी के कर्मचारियों ने हिमाचल सरकार को चेताया, 15 दिनों में मांग पूरी न हुई तो आंदोलन होगा

सलूणी, ( दिनेश राणा ): जिला चंबा के विकास खंड सलूणी में कार्यरत जिला परिषद सलूणी के कर्मचारियाें की हड़ताल के चलते विकास खंड की 44 पंचायतों का विकास कार्य प्रभावित हुआ। मंगलवार को बुलाई गई इस 1 दिवसीय हड़ताल के माध्यम से संघ ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर अगले 15 दिनों में उनकी मांग को पूरा करने की दिशा में प्रभावी कदम नहीं उठाया गया तो धरना प्रदर्शन तथा हड़ताल करने को संघ मजबूर होगा।

 

एक दिवसीय हड़ताल की वजह से विकास खंड सलूणी के दायरे में आने वाली 44 पंचायतों सहित कई सरकारी विभागों के कार्य मंगलवार को प्रभावित रहे। संघ ने अपनी मांग के संदर्भ में सलूणी उपमंडल प्रशासन के माध्यम से हिमाचल सरकार को एक मांग पत्र भी भेजा। संघ के महासचिव रतन चंद ने बताया कि एक दिवसीय हड़ताल में विकास खंड सलूणी की सभी पंचायतों के सचिव व तकनीकी सहायक सहित विकास खंड सलूणी कार्यालय के दो कनिष्ठ अभियंता भी इसमें शामिल रहे।

 

ये भी पढ़ें: मनोहर हत्याकांड आरोपियों की जमानत याचिका दायर।

 

उन्होंने बताया कि लंबे समय से यह वर्ग अपने भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए प्रदेश के सभी सरकारों से समय-समय पर उन्हें पंचायती राज विभाग व ग्रामीण विकास विभाग में मर्ज करने की मांग कर रहा है लेकिन अफसोस है कि आज तक किसी भी सरकार ने उनकी इस मांग के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई है।

 

ये भी पढ़ें: cm ने किया नशा मुक्ति एवं पुर्नावास केंद्र का उद्घाटन।

 

संघ का कहना है कि प्रदेश मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह से इस कर्मचारी वर्ग को उम्मीद है कि उनकी इस मांग को वह पूरा करने की दिशा में प्रभावी कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को 15 दिनों को समय दिया जाता है कि वह इस दिशा में प्रभावी कदम उठाए। ऐसा नहीं होने पर संघ आंदोलन करने को मजबूर होगा। इस मौके पर संघ ने खंड विकास अधिकारी सलूणी ओ.पी.ठाकुर के माध्यम से सरकार को अपना मांग पत्र भेजा।

 

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह शपथ दिलाई।