चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा में युवक की खाई में गिरने से मौत होने का पुलिस में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद मृतक के परिजनों को सौंपा। मामले की पुष्टि पुलिस थाना प्रभारी ने की।
जानकारी के अनुसार भटियात विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत होबार के गांव मलोला का 34 वर्षीय कुशल कुमार अपने दोस्त की शादी में शामिल होने गया था। शादी समारोह से वह जब घर को लौट रहा था तो गांव से चंद दूरी पर वह खाई में जा गिरी।
ये भी पढ़ें: सलूणी के पंचायत प्रतिनिधि कल विरोध करेंगे।
देर शाम तक जब कुशल घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों व रिश्तेदारों ने उसकी तलाश शुरु की। इस दौरान जब खाई के पास पहुंचे तो वहां कुशल का शव बरामद हुआ। घटना बारे पुलिस को सूचित किया गया तो साथ ही कुशल को स्थानीय अस्पताल पहुंया जहां उसे चिकित्सक ने मृत घोषित किया।
ये भी पढ़ें: नौकरी चाहिए तो यहां आईए।
इस घटना ने कुशल के परिवार को कभी न भरने वाला जख्म दिया। रिश्तेदारों ने बताया कि अपने दोस्त की शादी को लेकर वह काफी खुश था और घर से वह शाम को लौट आने की बात कह कर शादी समारोह में गया था लेकिन किसे पता था कि वह जिंदा नहीं लौटेगा। पुलिस ने घरवालों के ब्यान के आधार पर CRPC की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई।