वीरवार को घास काटते समय यह अप्रिय दुर्घटना घटी
सलूणी, ( दिनेश राणा ) : जिला चंबा के सलूणी उपमंडल में 62 वर्षीय व्यक्ति की ढांक से गिरकर मौत हो की घटना घटी है। मृतक का सलूणी में पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया।
जानकारी के अनुसार वीरवार को किशु पुत्र परसराम निवासी गांव खरोटी पंचायत खरल तहसील सलूणी घर से कुछ दूरी पर घास कटाने के काम को अंजाम दे रहा था तो अचानक से उसका संतुलन बिगड़ गया जिसके चलते वह ढांक से नीचे जा गिरा।
ये भी पढ़ें: पांगी को यह तोहफे मिले।
इस दुर्घटना में वह बुरी तरह से घायल हो गया जिसके चलते उसके परिजनों ने उसे उपचार के लिए सीविल अस्पताल सलूणी पहुंचाया जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुर्घटना बारे सूचित करने पर पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया।