जिला मीडिया प्रभारी सी.एल.ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट पेश करने के दौरान किए अपने वायदे को पूरा किया
चम्बा, 19 मई (विनोद): प्रदेश की 1 लाख महिलाओं को हर माह 10 करोड़ रुपए मिलेंगे। भाजपा सरकार ने राज्य की 60 से 69 वर्ष की वरिष्ठ महिलाओं के लिए जो पैंशन योजना शुरू की है उससे यह संभव हो पाया है। जिला भाजपा मीडिया प्रभारी सी.एल.ठाकुर ने जारी अपने ब्यान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में सोमवार को सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि अपने बजट को पेश करने के दौरान प्रदेश जयराम ठाकुर ने इस योजना का जिक्र किया था। यही नहीं कोविड की वजह से अनाथ हुए बच्चों के लिए मुख्यमंत्री ने विशेष योजना लागू की है जिसके चलते ऐसे बच्चों को हर माह 2500 रुपए की आर्थिक मदद की जाएगी। सी.एल.ठाकुर ने कहा कि जयराम सरकार ने प्रदेश की 65 से 69 साल की वरिष्ठ महिलाओं को इस पैंशन की पात्रता को महज आयु ही रखा है। इसमें किसी भी आय सीमा काे शामिल नहीं किया गया है। इस योजना के तहत अब इस आयु वर्ग की वरिष्ठ महिलाओं को हर माह एक हजार रुपए की पैंशन मिलेगी। जिला मीडिया प्रभारी ने कहा कि पहले ही प्रदेश की भाजपा सरकार 70 साल की आयु से ऊपरी की वरिष्ठ महिलाओं को हर माह डेढ़ हजार रुपए की पैंशन दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार कोविड के इस दौर में लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए निर्णय ले रही है। जो कि बेहद सराहनीय है।