सड़कों के बिछ रहे जाल के साथ अवैध कब्जों की बढ़ रही तादाद

चंबा की आवाज: प्रदेश में सड़कोंं का जाल जोर-शोर से बिछ रहा है। इससे विकास की मुख्यधारा के साथ वे गांव जुड़़ रहें हैं जो वर्षों से विकास को तरस रहें थे लेकिन इसके साथ ही अवैध कब्जा करने वालों की भी सक्रियता बढ़ गई है। सड़कों के किनारों पर अवैध कब्जा करने के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। इस वजह से सबसे अधिक परेशानी लोक निर्माण विभाग को उस समय पेश आती है जब उक्त सड़क को चौड़ा करने के कार्य को अंजाम दिया जाना होता है। चम्बा में करियाँ से भड़ियां मार्ग पर पुल का निर्माण हो रहा है वहां पर कितने ही खोखे बन चुके हैं। मुगला में भी ऐसा मामला है। अदालत में यह मामला चला हुआ है अभी तक राजस्व विभाग इन मामलों पर कोई प्रभावी कदम नहीं उठा पाया है। इसी के चलतेेेे लोगों की हिम्मत बढ़ती जा रही हैै। गांव जनवास में सड़क पहुंची और सड़क के बीचों बीच निर्माण कर दिया गया। गांव समरियाली ग्राम पंचायत हरिपुर या राजनगर में सरकारी भूमि पर निर्माण हो चुके हैं। बनीखेत से पठानकोट एनएच मार्ग पर चील के पेड़ों को काट कर निर्माण कर लिया गया। लोगों का कहना है कि अगर कब्जों को लेकर जो पटवारी व अन्य कर्मचारी गंभीरताा नहीं उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए ताकि अवैध कब्जे की परंपरा पर विराम लग सकेेे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *