बाप-बेटी के रिश्ते हुए तार-तार, एक पिता ने बेटी को बनाया अपनी हवस का शिकार
हवस के पुजारी एक बाप ने अपनी 16 वर्षीय बेटी को बार-बार नौचा
चम्बा, 19 मई (विनोद): बाप-बेटी के रिश्ते हुए तार-तार, एक पिता ने बेटी को बनाया अपनी हवस का शिकार। जी हा जिला चम्बा में ऐसा मामला सामने आया है। जिसमें हवस के पुजारी एक बाप द्वारा अपनी 16 वर्षीय बेटी को बार-बार नौचा गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए चाइल्ड लाईन ने इसके बारे में जिला व पुलिस प्रशासन को सूचना दी जिसके चलते पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई शुरू कर दी है।चाइल्ड लाइर्न के जिला समन्व्यक कपिल शर्मा ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि पीडित नाबालिग लड़की ने बताया उसकी मां जब उसकी बड़ी बहन के घर गई हुई थी तो उसके सौतेले बाप ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। उसने उसकी मां तथा उसे जान से मारने की धमकी दी थी जिस वजह से लड़की ने मुंह नहीं खोला लेकिन उसकी इसी चुप्पी का फायदा उठा कर उसका बाप उसे कई बार नौच चुका था। अपने सौतेले पिता की इस हरकतों से तंग आकर उसने इस बारे में मुंह खोलने का फैसला लिया और जैसे ही चाईल्ड लाईन चम्बा को इस बारे में पता चला तो उसने इस परिवार व पीड़िता के साथ संपर्क करके पूरे मामले के बारे में जानकारी हासिल की। कपिल शर्मा ने बताया किसी तरह से चाइल्ड लाईन की टीम ने लड़की के साथ टेलीफोन से संबंध स्थापित किया और उसकी काऊंसिलिंग की जिसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। कपिल शर्मा ने कहा कि इस पूरे मामले के बारे में उपायुक्त चम्बा, डी.एस.पी.चम्बा, बाल कल्याण समिति चम्बा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी चंबा को जानकारी दी गई। पुलिस ने पीड़ित लड़की का मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा में मैडीकल करवाने की प्रक्रिया काे अंजाम दिया। एस.पी.चम्बा अरूल कुमार ने कहा कि मामले की जांच करने में पुलिस जुट गई है।
Tag :