कांगड़ा, 17 जनवरी: रविवार दोपहर को बनोई में पुल से छलांग लगा एक 20 वर्षीय युवती ने आत्म हत्या कर ली। थाना प्रभारी गग्गल मेहरद्दीन ने बताया कि युवती ज्वाली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत रहने वाली है। पुल से छलांग लगाने के बाद युवती घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा पहुंचाया गया तथा युवती के परिजनों को सूचना दे दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि शनिवार को युवती का जन्मदिन था और उस दिन भी पिता ने परिवार वालों के साथ मारपीट की थी। शनिवार शाम से युवती घर से गायब थी। सुबह करीब 10 बजे युवती के भाई ने युवती को फोन किया तो युवती ने कहा कि पिता की मारपीट एवं अत्याचारों से वह हार चुकी है और मानसिक रूप से परेशान है। इस स्थिति से तंग आकर वह सुसाइड करने जा रही है। परिवार के लोगों को बता देना कि उसकी मौत का दुख न करें। प्रत्यक्षदशियों के मुताबिक यह लड़की रविवार सुबह कुठमां रेन शैल्टर के पास थी और परेशान सी लग रही थी और इधर-उधर घूम रही थी। इस बारे में पता चलने से लोग हक्के बक्के हो गए। पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।
पिता के अत्याचारों से तंग आकर लड़की ने छलांग लगाई।
- Chamba Ki Awaj
- Update Time : 12:51:06 pm, Sunday, 17 January 2021
- 937
Tag :
Popular Post