×
7:42 am, Monday, 13 January 2025

पकड़ी गई अवैध शराब के मामले के आरोपी की संपत्ति की जांच होगी-अरूल कुमार

एस.पी.चम्बा बोले सैंपल में शराब पीने योग्य नहीं पाई तो आई़.पी.सी. के तहत मामला दर्ज होगा

चम्बा, 28 अप्रैल (विनोद): बीते दिनों चम्बा पुलिस ने दो मामलों में 365 पेटी अवैध शराब पकड़ने में सफलता हासिल की थी। इन दो मामलों में नामजद व्यक्ति के खिलाफ पुलिस अब बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने की तैयारियों में जुट गई है। पुलिस ने जहां शराब के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए सरकारी प्रयोगशाला भेजने की प्रक्रिया को अंजाम दिया तो साथ ही आरोपी व्यक्ति की संपत्ति की भी वह जांच करवाने जा रही है। एस.पी.चम्बा अरूल कुमार ने कहा कि अगर जांच में यह पाया गया कि आय के संसाधनों के मुकाबले संपत्ति अधिक है तो पुलिस उसे कब्जे में लेने की प्रक्रिया को अंजाम देगी। अगर शराब के सैंपल जांच में यह पाया गया कि यह शराब पीने योग्य नहीं है तो इन मामले में नामजद आरोपी के खिलाफ पुलिस आई.पी.सी.की धारा के तहत मामला दर्ज कर उसे पुलिस रिमांड में लेगी। पुलिस का यह कदम इस मामले में बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि पकड़ी गई शराब बिना बैच नम्बर के है। जिससे यह साफ होता है कि यह शराब किसी भी मान्यता प्राप्त शराब की फैक्ट्री में नहीं बनी है। यह बात बेहद गंभीर है क्योंकि यह मामला सिर्फ सरकारी खजाने का नुक्सान पहुंचाने का नहीं बल्कि चंद पैसों की खातिर लोगों की जान को खतरे में डालने के समान है। यही वजह है कि पुलिस अब इस मामले से जुडे़ प्रत्येक पहलू को ध्यान में रखते हुए जाचं प्रक्रिया को अंजाम देने में जुट गई है। इस तरह की जांच व मामला पहली बार प्रदेश में देखने को मिल रहा है।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

चंबा में वन विभाग ने 3 वनकाटु धरे,कब्जे से चेन पावर शॉ बरामद

पकड़ी गई अवैध शराब के मामले के आरोपी की संपत्ति की जांच होगी-अरूल कुमार

Update Time : 01:33:35 pm, Wednesday, 28 April 2021

एस.पी.चम्बा बोले सैंपल में शराब पीने योग्य नहीं पाई तो आई़.पी.सी. के तहत मामला दर्ज होगा

चम्बा, 28 अप्रैल (विनोद): बीते दिनों चम्बा पुलिस ने दो मामलों में 365 पेटी अवैध शराब पकड़ने में सफलता हासिल की थी। इन दो मामलों में नामजद व्यक्ति के खिलाफ पुलिस अब बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने की तैयारियों में जुट गई है। पुलिस ने जहां शराब के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए सरकारी प्रयोगशाला भेजने की प्रक्रिया को अंजाम दिया तो साथ ही आरोपी व्यक्ति की संपत्ति की भी वह जांच करवाने जा रही है। एस.पी.चम्बा अरूल कुमार ने कहा कि अगर जांच में यह पाया गया कि आय के संसाधनों के मुकाबले संपत्ति अधिक है तो पुलिस उसे कब्जे में लेने की प्रक्रिया को अंजाम देगी। अगर शराब के सैंपल जांच में यह पाया गया कि यह शराब पीने योग्य नहीं है तो इन मामले में नामजद आरोपी के खिलाफ पुलिस आई.पी.सी.की धारा के तहत मामला दर्ज कर उसे पुलिस रिमांड में लेगी। पुलिस का यह कदम इस मामले में बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि पकड़ी गई शराब बिना बैच नम्बर के है। जिससे यह साफ होता है कि यह शराब किसी भी मान्यता प्राप्त शराब की फैक्ट्री में नहीं बनी है। यह बात बेहद गंभीर है क्योंकि यह मामला सिर्फ सरकारी खजाने का नुक्सान पहुंचाने का नहीं बल्कि चंद पैसों की खातिर लोगों की जान को खतरे में डालने के समान है। यही वजह है कि पुलिस अब इस मामले से जुडे़ प्रत्येक पहलू को ध्यान में रखते हुए जाचं प्रक्रिया को अंजाम देने में जुट गई है। इस तरह की जांच व मामला पहली बार प्रदेश में देखने को मिल रहा है।