पंचायत प्रतिनिधियों की जबावदेही सुनिश्चित होगी

नायब तहसीलदार ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश जारी किए

सिहुंता, 18 जून (इशपाक खान): शादी समारोह व अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में काेई भी कोविड प्रोटोकोल की अवहेलना न करें इस बात को सुनिश्चि बनाने में सभी पंचायत प्रतिनिधि ऐसे स्थानों को निरीक्षण करे।
नायब तहसीलदार एवं कार्यकारी दण्डाधिकारी सिहुंता भुपेंद्र कश्यप ने पंचायत प्रतिनिधियों को यह निर्देश दिए है।
उन्होंने बताया कि इस बारे में उम्मीद है कि सभी अपनी जिम्मेवारी का निर्वाहन करेंगे।
नायब तहसीलदार ने बताया कि सभी पंचायत प्रधानों से यह कहा गया है कि वे शादी आयोजक स्थलों का मौका निरिक्षण करें।
साथ ही वे आयोजनकर्ता को कोविड वचाब नियमों में रहकर ही शादी का आयोजन करने को निर्देशित करें।
 मौका निरिक्षण की अपनी कोविड टास्क फोर्स के साथ आयोजक के साथ जियोग्राफी फोटो ग्रुप में भेजें।
उन्होंने कहा कि अप्रैल, मई महीने में आपके द्वारा आयोजक को दी गई ढील से इस क्षेत्र में कोविड संक्रमण दर चम्बा जिला में सबसे अधिक पाई गई थी।
उन्होंने कहा कि जब तक पंचायत प्रतिनिधियों का इसमें पूरी तरह से सहयोग नहीं रहेगा तब तक इस संक्रमण पर नियंत्रण नहीं पाया जाता है।
उन्होंने कहा कि अब कोविड की तीसरी लहर आने की आशंका जताई गई है ऐसे में हम सब को बेहद सतर्कता व जागरूकता के साथ अपनी जिम्मेवारी का निर्वाहन करना है।
उन्होंने कहा कि इसलिए अपनी पंचायत की कोविड कंट्रोल टास्क फोर्स, संबधित वार्ड सदस्य के साथ, शादी की निगरानी में तैनात करें तथा किसी तरह की लापरवाही अब न बरतें।
सरकार द्वारा, पंचायत स्तर पर अब कोरोना संक्रमण की रोकथाम, निगरानी हेतू आप पंचायत प्रधानों, कोविड कण्ट्रोल टास्क फ़ोर्स के माध्यम से अपनी जिम्मेवारी का निर्वाहन शत प्रतिशत सुनिश्चित करे। 
उन्होंने कहा कि पूर्व की भांति क्षेत्र में कोविड के नये मामलें सामने आते हैं तो इससे पंचायत प्रतिनिधि अपनी जिम्मेवारी से बच नहीं पाएंगे।
उन्होंने कहा कि कोरोना बचाव नियमों का कड़ाई से पालन करवाना सुनिश्चित करें। तहसीलदार, पुलिस तथा वह स्वयं औचक निरीक्षण करेंगे। 
किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई गई तो संबन्धित पंचायत प्रतिनिधि की जवाबदेही सुनिश्चित होगी।
सभी पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह है कि वे अपनी जिम्मेवारी का पूरी को निभाए।

इसे भी पढ़ें-: जिला के किस क्षेत्र में एसडीएम व डाक्टर के बीच टकराव की स्थिति बनी?

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *