×
9:41 am, Monday, 13 January 2025

देवभूमि में भी धर्म के नाम पर होने लगा धंधा

चंबा की आवाज़:- देश में धर्म को लेकर कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जो कि हमें यह सोचने पर मजबूर कर देती हैं कि हमारी आस्था और विश्वास को कुछ लोग चंद पैसों की खातिर किस प्रकार से अंधविश्वास का रूप दे देते हैं। कई बार फिल्मों के माध्यम से तो कई बार विज्ञापनों और चित्रों के माध्यम से हिंदू धर्म का प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से मजाक उड़ाया जाता है। ऐसी घटनाओं के सामने आने पर हमें यह सोचने के लिए मजबूर होना पड़ता है कि लोग हमारी धार्मिक आस्थाओं के साथ किस तरह खिलवाड़ करते हैं और न जाने कब इस प्रकार की घटनाओं पर विराम लगेगा। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जोकि देवभूमि के नाम से प्रख्यात हिमाचल धर्म के नाम पर चल रहे गोरखधंधे की पोल खोलता है तो साथ ही यह वीडियो हमें ऐसे ठगों से सजग रहने का भी संदेश देता है। राहत की बात यह है कि जिस व्यक्ति ने इस वीडियो को वायरल किया है उस व्यक्ति ने धर्म के नाम पर धंधा करने वालों की जमकर क्लास ली है। उक्त व्यक्ति की तरह अगर हम सब धर्म के नाम पर ढोंग रचने वालों के खिलाफ हल्ला बोलने तो निश्चय ऐसे लोगों की दुकानें बंद होंगे। पूरे प्रदेश में पिछले कुछ वर्षों से एक नई तरह की धर्म की दुकानें खुल गई है। देवी देवताओं की पालकी को कंधे पर उठाकर लोगों को भगवान का डर दिखाकर ऐसे लोग खूब चांदी कूट रहे हैं। यही नहीं ऐसे लोग अब तो जबरन लोगों के घरों में घुसकर देवी अथवा देवता के प्रकोप का भय पैदा करके कई कई दिनों तक वहां डेरा जमाए रखते हैं और मोटी कमाई करते हैं। इस वीडियो को दिखाने का हमारा एक ही मकसद है कि धर्म की आड़ में जो लोग हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ करने से गुरेज नहीं करते हैं ऐसे लोगों को इसी तरह से हमें सबक सिखाना चाहिए।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

चंबा में वन विभाग ने 3 वनकाटु धरे,कब्जे से चेन पावर शॉ बरामद

देवभूमि में भी धर्म के नाम पर होने लगा धंधा

Update Time : 02:22:54 pm, Wednesday, 3 February 2021

चंबा की आवाज़:- देश में धर्म को लेकर कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जो कि हमें यह सोचने पर मजबूर कर देती हैं कि हमारी आस्था और विश्वास को कुछ लोग चंद पैसों की खातिर किस प्रकार से अंधविश्वास का रूप दे देते हैं। कई बार फिल्मों के माध्यम से तो कई बार विज्ञापनों और चित्रों के माध्यम से हिंदू धर्म का प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से मजाक उड़ाया जाता है। ऐसी घटनाओं के सामने आने पर हमें यह सोचने के लिए मजबूर होना पड़ता है कि लोग हमारी धार्मिक आस्थाओं के साथ किस तरह खिलवाड़ करते हैं और न जाने कब इस प्रकार की घटनाओं पर विराम लगेगा। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जोकि देवभूमि के नाम से प्रख्यात हिमाचल धर्म के नाम पर चल रहे गोरखधंधे की पोल खोलता है तो साथ ही यह वीडियो हमें ऐसे ठगों से सजग रहने का भी संदेश देता है। राहत की बात यह है कि जिस व्यक्ति ने इस वीडियो को वायरल किया है उस व्यक्ति ने धर्म के नाम पर धंधा करने वालों की जमकर क्लास ली है। उक्त व्यक्ति की तरह अगर हम सब धर्म के नाम पर ढोंग रचने वालों के खिलाफ हल्ला बोलने तो निश्चय ऐसे लोगों की दुकानें बंद होंगे। पूरे प्रदेश में पिछले कुछ वर्षों से एक नई तरह की धर्म की दुकानें खुल गई है। देवी देवताओं की पालकी को कंधे पर उठाकर लोगों को भगवान का डर दिखाकर ऐसे लोग खूब चांदी कूट रहे हैं। यही नहीं ऐसे लोग अब तो जबरन लोगों के घरों में घुसकर देवी अथवा देवता के प्रकोप का भय पैदा करके कई कई दिनों तक वहां डेरा जमाए रखते हैं और मोटी कमाई करते हैं। इस वीडियो को दिखाने का हमारा एक ही मकसद है कि धर्म की आड़ में जो लोग हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ करने से गुरेज नहीं करते हैं ऐसे लोगों को इसी तरह से हमें सबक सिखाना चाहिए।