ताजा हिमपात होने से खज्जियार व डल्हौजी में उमड़े सैलानी

ठंडे पड़े पर्यटन व्यवसाय के फिर से गरमाने की उम्मीद जगी

चंबा, 24 जनवरी(रेखा): शनिवार को जिला चंबा के कई क्षेत्रों में ताजा हिमपात हुआ। पर्यटन नगरी डलहौजी से लेकर मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से विश्वविख्यात खजियार और भरमौर, चुराहा और चंबा उपमंडल के कई क्षेत्रों में बर्फ की मोटी चादर बीछ गई है। जनजातीय उपमंडल पांगी में तो रिकॉर्ड बर्फबारी दर्ज हुई है।

ताजा बर्फबारी के बाद खज्जियार की खूबसूरती का नजारा।

मौसम के इस मिजाज के चलते जिला के कई क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई है लेकिन बर्फबारी की वजह से जिला में मंदा पड़ा पर्यटन का कारोबार फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है। डल्हौजी व खजियार की बात करें तो दिसंबर माह में यहां बर्फबारी हुई थी जिसके चलते देश के विभिन्न राज्यों से आए लोगों ने व्हाइट क्रिसमिस के साथ नव वर्ष का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया था। इसके पश्चात मौसम के साफ रहने की वजह से यह पर्यटन स्थल पर्यटकों के लिए तरसते हुए नजर आ रहे थे मगर शनिवार को इन क्षेत्रों में हुए ताजा हिमपात की वजह से एक बार फिर बर्फ देखने वालों के लिए यह आकर्षण का केंद्र बन गए हैं। ताजा बर्फबारी होने से डल्हौजी खजियार की खूबसूरती और निखर गई है। यही वजह है कि रविवार को काफी संख्या में सैलानियों ने इन क्षेत्रों की ओर रुख किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *