टिप्पर की चपेट में आकर गर्भवती महिला की मौत।

चंबा, 14 जनवरी (विनोद): वीरवार को खजियार चौक के पास एक टिप्पर द्वारा मोटरसाइकिल को टक्कर मारने से उस पर सवार 6 माह की गर्भवती महिला की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टिप्पर को अपने कब्जे में ले लिया और टिप्पर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। शव का मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा में पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया तो वहीं प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवार को 10 हजार रुपए की फौरी राहत राशि दी गई। जानकारी के अनुसार राज बेगम पत्नी यासीन निवासी गांव ढांपू डाकघर अथेड़ तहसील सलूणी अपने पति के साथ मोटरसाइकिल नंबर एचपी 81-2327 पर सवार होकर वीरवार को अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा आई हुई थी। चिकित्सीय जांच के बाद जब वह बाइक पर सवार होकर अपने घर को वापस लौट रही थी और जब उनकी बाइक दोपहर करीब सवा 12 बजे सुल्तानपुर के पास खजियार चौक पर पहुंची तो पीछे से एक टिप्पर नंबर एचपी 73-0688 तेज रफ्तार के साथ आया और उसने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने की वजह से बाइक सड़क पर गिर पड़ी और बाइक चालक के पीछे सवार राज बेगम को यह टिप्पर काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया। जिस वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गई तो बाइक चालक यासीन को भी चोटें आई। मौके पर मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल हुई राज बेगम को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा पहुंचाया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी चंबा अरुल कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया की पुलिस ने फिलहाल टिप्पर चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337 व 338 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और टिपर को अपने कब्जे में लेने के साथ ही उक्त चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जांच प्रक्रिया जारी है। चंबा की आवाज टीवी आपसे फिर होगा रूबरू तब तक के लिए हमें दे इजाजत नमस्कार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *