जिला में कोविड संक्रमित दो लोगों की मौत

जिला चम्बा के 357 संक्रमित लोगों ने कोविड को मात देने में सफलता हासिल
चम्बा, 22 मई (विनोद): शनिवार के दिन की शुरूआत में ही चिंतित करने वाला समाचार सामने आया है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने आज सुबह जारी कोविड अपडेट के माध्यम से बताया कि जिला में कोविड संक्रमित दो लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में एक पुरूष व एक महिला शामिल है। इस बीच राहत की बात यह है कि जिला चम्बा के 357 संक्रमित लोगों ने कोविड को मात देने में सफलता हासिल की है। जानकारी अनुसार मृतक महिला की पहचान 63 वर्षीय निवासी मोहल्ला बोध डल्हौजी कैंट के रूप मं की गई है। उक्त संक्रमित महिला सी.एच.डल्हौजी में 21 मई की शाम 6 बजे गंभीर हालत में लाया गया था जिसने 6 बजकर 25 मिनट पर आखिरी सांस ली। उक्त महिला ने कोविड की पहली डोज ली हुई थी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया की यह पता चला है कि उक्त महिला निजी उपचार करवा रही थी। दूसरे मामले में 60 वर्षीय पुरूष निवासी बकलोह जो कि 9 मई से डी.सी.एच. में उपचार के लिए भर्ती था। उसने शुक्रवार की रात करीब 11 बजे आखिरी सांस ली। जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इन दो मृत्यु के सामने आने के चलते अब जिला चम्बा में कोविड संक्रमित रोगियों के मरने वालों को आंकड़ा बढ़ कर 99 पहुंच गया है। विभाग के अनुसार जिला में वर्तमान में कोविड के 1650 मामले एक्टिव है। सी.एम.ओ.चम्बा डा.कपिल शर्मा ने बताया कि शनिवार को इस बीच राहत की बात यह है कि जिला चम्बा में 357 संक्रमित लोग ठीक हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *