जिला में कोविड के 249 नये मामले दर्ज
शहर के सपड़ी मोहल्ला में तो उपमंडल स्तर पर सलूणी व भटियात में सबसे अधिक मामले दर्ज
चम्बा, 14 मई (विनोद): के मुकाबले जिला चम्बा में कोविड के नये मामलों में कुछ कमी दर्ज हुई है। यह कमी हम सब में यह उम्मीद जगाने का काम करती हुई प्रतीत होती है कि शायद प्रदेश में लागू धारा 144 व व्यापारिक प्रतिष्ठानों के खोलने के समय में कमी का निर्णय अब प्रभावशाली दिख सकता है। शुक्रवार को जो नये मामले सामने आए है।
Tag :