महज 24 घंटे के बाद फिर से चिंता की स्थिति में डाला
चम्बा, 10 मई (विनोद): जिला चम्बा में अभी कोरोना का ग्राफ नीचे उतरने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को एक बार फिर से कोरोना ने नये मामलों को लेकर नया रिकार्ड कायम किया है। जिला चम्बा में कोरोना के 269 नये मामले सामने आए है। Patients recovered today – 104Today with 269 positives, 104 recoveries and 4 deaths: