जिला में आज कोरोना के 120 नये मामले
3 व 9 वर्ष के दो बच्चें शामिल तो पांगी, चम्बा, भरमौर, सलूणी, भरमौर व भटियात उपमंडल के मामले भी शामिल
चम्बा, 4 मई (विनोद): जिला चम्बा में आज एक बार फिर से कोरोना ने सैंकड़े को पार किया तो वहीं पहली बार जिला चम्बा में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या एक हजार से अधिक हो गई है। आज सामने आए मामलों के चलते कोरोना के एक्टिव मामले 1017 हो गए है। मंगलवार शाम को जिला स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना अपडेट के माध्यम से बताया कि जिला चम्बा में 120 नये मामले कोरोना जांच में पाए गए है। पांगी घाटी में ठेकेदार की लेबर के 7 और नये मामले पाए गए है तो साथ ही नये मामलों में कुछ मामले ऐसे भी है जो कि शादी समारोह से संबन्धित है। आज के इन नये मामलों में 3 व 9 वर्ष के दो बच्चे भी शामिल है। जिला चम्बा का कोई ऐसा उपमंडल नहीं है जो कि आज कोरोना की सूची में शामिल नहीं है।
Tag :