जिला पुलिस ने चरस सहित एक धरा
नाकाबंदी के दौरान पुलिस के विशेष अंवेषन इकाई के हाथ सफलता लगी
बनीखेत, 4 मई (गोल्डी): जिला पुलिस ने एक व्यक्ति को चरस सहित रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने धरे गए आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस.एक्ट की धारा को तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार 3 मई को जिला पुलिस की विशेष अंवेषन इकाई ने सिमनी के पास गडियारा के समीप नाकाबंदी कर रखी थी। नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति वहां से गुजर रहा था तो उसकी संदिग्ध हरकतों को देखते हुए पुलिस टीम ने शक के आधार पर उसे रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से पुलिस को 282 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर जब उससे पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान 45 वर्षीय महिंद्र सिंह पुत्र कुंडू राम निवासी गांव धर्मोठी डाकघर सिमनी तहसील सलूणी के रूप में बताई। पुलिस थाना खैरी में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे अदालत के समक्ष पेश करने की प्रक्रिया को अंजाम देने में पुलिस जुटी हुई है। मामले की पुष्टि एस.पी.चम्बा अरूल कुमार ने की।
Tag :