जिप के नए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का आज नहीं हो पाया चयन।


मंगलवार को फिर से चयन प्रक्रिया के लिए बुलाई गई बैठक

चंबा, 1फरवरी (विनोद):18 जिला परिषद सदस्यों वाली चंबा जिला परिषद के नए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद की चयन प्रक्रिया को लेकर जिला मुख्यालय में सोमवार को बुलाई गई बैठक सफल नहीं हो पाई। क्योंकि इस बैठक में 18 जिला परिषद सदस्यों में से महज चंद सदस्य ही उपस्थित रहें जिस वजह से कौरम अधूरा रहने के कारण यह बैठक स्थगित हो गई। मजेदार बात यह है कि यूं तो जिला परिषद के चुनावों में कांग्रेस के मुकाबले भाजपा समर्थित सदस्य अधिक संख्या में जीत कर आए हैं लेकिन अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर आम सहमति नहीं बनने की वजह से अभी तक जिला चंबा को अपना नया जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष नहीं मिला है। सूत्रों की माने तो कॉन्ग्रेस इस मौके का फायदा उठाने की ताक में है और इस परिस्थिति को कांग्रेस अपने लिए शुभसंकेत मान रही है। भाजपा के बीच आपसी कलह पार्टी को शर्मसार होने के लिए मजबूर न करें इस बात को मद्देनजर रखते हुए जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की चयन प्रक्रिया दोबारा आयोजित होने से पूर्व भाजपा का एक बड़ा नेता जिला चंबा का रुख कर सकता हैं। पार्टी सूत्रों की माने तो अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के नामों पर आम सहमति बनाने के लिए भाजपा के इस बड़े नेता की अगुवाई में आज या कल यह बैठक आयोजित हो सकती है। फिलहाल सोमवार को जिला परिषद के नए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की चयन प्रक्रिया को लेकर बुलाई गई पहली बैठक असफल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *