मियाड़ीगला के पास कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर नीचे जा गिरी
चंबा, 11 फरवरी, (विनोद): चंबा खजियार मार्ग पर मियाडी के समीप कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत हो गई। घायल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
वक्तपुर पंचायत प्रधान उधम सिंह ने बताया कि यह दुर्घटना वीरवार की सुबह करीब 11 और 12 बजे के बीच उस समय घटी जब कार चालक 29 वर्षीय सन्नी पुत्र कुलदीप निवासी मियाडी गला खजियार से अपनी कार नंबर एचपी 73-6463 में सवार होकर खजियार से गेट की तरफ आ रहा था और जब वह मियाडी के समीप पहुंचा तो गाड़ी में तकनीकी खराबी आने के वजह से उसने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया इससे पहले कि वह गाड़ी पर काबू पाने में सफल हो पाता गाड़ी सड़क से 200 मीटर नीचे जा गिरी। जैसे ही इस वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में स्थानीय लोगों को पता चला तो वे मौके पर दौड़े चले आए। उन्होंने घायल गाड़ी चालक को सड़क पर पहुंचाया और वहां से एक निजी वाहन के माध्यम से उसे मेडिकल अस्पताल चंबा पहुंचाने की व्यवस्था की। आधे रास्ते में एंबुलेंस सुविधा मिलने के चलते घायल को रोगी वाहन के माध्यम से मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और परिजनों के बयान दर्ज कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा में शव का पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात उसके परिजनों को सौंप दिया। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी चंबा अरुल कुमार ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।