गर यह तीन मांगे नहीं हुई पूरी, तो धरना प्रदर्शन करना होगा जरूरी।

भाजपा से संबंधित भारतीय मजदूर संघ की अगुवाई में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संघ ने सरकार को एक ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी है कि अगर उसने इस वर्ग की मांगों को पूरा नहीं किया तो यह वर्ग सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन व आंदोलन करने से गुरेज नहीं करेगा। सोमवार को भारतीय मजदूर संघ की अगुवाई में इस वर्ग ने जिला प्रशासन के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार को अपनी मांगों के संबंध में एक ज्ञापन भेजा। इस प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई बीएमएस के जिला मंत्री श्रवण कुमार ने की और इस मौके पर बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस वर्ग की मांगों को लेकर भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री सरवण कुमार ने बताया कि यह वर्ग केंद्र व राज्य सरकार से महज तीन मांगों को पूरा करने की मांग करता है। उन्होंने कहा कि इस वर्ग के साथ प्रदेश के हजारों लाखों परिवार जुड़े हुए हैं ऐसे में राज्य सरकार को इन मांगों के प्रति गंभीरता दिखानी चाहिए। इस प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त कार्यालय चंबा का रुख किया और वहां मौजूद एसी टू डीसी रामप्रसाद शर्मा को अपना मांग पत्र सौंपते हुए इसे देश के प्रधानमंत्री व राज्य के मुख्यमंत्री को भेजने का आग्रह किया। इस मांग पत्र के बारे में बीएमएस के जिला मंत्री सरवण कुमार ने जानकारी दी।इसमें कोई दोराय नहीं है  कि यह वर्ग सरकारी योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने में बेहद असरकारक भूमिका निभाता है तो साथ ही कोरोना काल में भी इस वर्ग ने अपनी महत्वता का बखूबी आभास करवाया है। देखना होगा कि केंद्र व राज्य सरकारें इस वर्ग मांगो को लेकर क्या रुख अपनाती है। चंबा की आवाज टीवी के लिए विनोद कुमार की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *