खराब एटीएम मशीन फिर से चालू

चम्बा की आवाज खबर का असर

चम्बा की आवाज ने 9 जून को प्रकाशित किया था समाचार

बनीखेत, 15 जून (गोल्डी): बनीखेत के पद्धर बाजार में बीते कर्ई दिनों से खराब पड़ी एटीएम मशीन ठीक हो गई है।
संबन्धित बैंक ने अपनी इस मशीन की खराब को दूर करवा कर इसे फिर से लोगों की सेवा में सक्रिय कर दिया है।

 

                                          9 जून को चंबा की आवाज न्यूज वैब पोर्टल में छपा समाचार जिस पर संबन्धित बैंक ने संज्ञान लेते हुए इसे ठीक करवाया।
इस मशीन के बंद होने की वजह से लोगों को इस आधुनिक सुविधा का प्रयोग करने के लिए परेशानी पेश आ रही थी।
लोगों की इस परेशानी को चम्बा की आवाज ने प्रभावी ढंग से उठाया।
9 जून को चम्बा की आवाज ने इस जनसमस्या को प्रमुख्ता से अपने न्यूज पोर्टल पर प्रकाशित कर संबन्धित बैंक प्रबंधन का इस तरफ ध्यान आकर्षित किया था।
संबन्धित बैंक प्रबंधन ने अपनी जिम्मेवार को समझते हुए इस समाचार के प्रकाशित होने पर अपनी सक्रियता का परिचय देते हुए समाचार प्रकाशित होने के मजह 5 दिनों में बंद पड़ी मशीन को फिर से चालू करवा दिया है।
स्थानीय लोगों में राकेश कुमार, संतोष कुमार,सुरेंद्र कुमार, मनोहर लाल, चमन सिंह, मोहन लाल, सतीश कुमार, केवल कुमार व राजेंद्र का कहना है कि इस मशीन के फिर से सुचारू होने की वजह से अब उन्हें यह सुविधा प्राप्त हो जाएगी।
लोगों ने कहा कि चम्बा की आवाज ने सही मायने में लोगों की आवाज बन कर संबन्धित बैंक प्रबंधन तक उनकी इस समस्या को पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।
क्या कहना है संबन्धित बैंक अधिकारी का
एसबीआई की मिन्नी ब्रांच पद्धर शाखा के प्रभारी जगमोहन सिंह ने कहा कि तकनीकी खराबी आने की वजह से यह मशीन बंद पड़ी थी।
उन्होंने कहा कि हमें इस बात का अफसोस है कि मशीन के खराब होने की वजह से बैंक खाता धारकों को परेशानी पेश आई। उन्होंने कहा कि अब इस मशीन के ठीक होने से लोगों इसका प्रयोग कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ें- भरमौर-पांगी के लोग अब ऐसे करेंगे कमाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *