कोविड से निपटने में संजीवनी किट बेहद कारगर साबित होगी-त्रिलोक कपूर

प्रदेश भाजपा महामंत्री व वूल फेडरेशन के चेयरमैन ने कहा संक्रमितों को इससे लाभ मिलेगा

चम्बा की आवाज, 21 मई (विनोद): कोविड से निपटने में संजीवनी किट बेहद कारगर साबित होगी। प्रदेश भाजपा महामंत्री व वूल फेडरेशन के चेयरमैन त्रिलोक कपूर ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि कोविड मरीजों की देखभाल के लिए यह संजीवनी किट तैयार की है। इस किट में वे सभी दवाएं और मैडीकल उपकरण मौजूद है जो होम आईसोलेट ग्रस्ति मरीज के पास होना जरुरी है। कपूर ने कहा कि संजीवनी किट की लांचिंग बुधवार को मुख्यमंत्री ने धर्मशाला में की है। उन्होंने कहा कि इस किट को संक्रमित रोगियों तक आशा वर्करों के माध्यम से पहुंचाया जाएगा। त्रिलोक कपूर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां इस संक्रामक रोग से निपटने के लिए हर दिन नये प्रयास कर रहें है तो साथ ही कोविड की इस दूसरी लहर पर काबू पा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां तक प्रदेश की बात है तो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद स्वास्थ्य सेवाओं की हर दिन वर्चूअल बैठकों के माध्यमों से समीक्षा कर रहें है। कपूर ने कहा कि राधा स्वामी सत्संग ब्यास परौर में निर्माणाधीन कोविड केयर सैंटर शीघ्र शुरू होने जा रहा है। इसका कांगड़ा जिले के साथ-साथ चम्बा, हमीरपुर व ऊना जिला के लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि लोगों को सरकार का साथ देते हुए कोविड से जुडे़ प्रोटोकोल को पूरी तरह से अमल में लाना होगा ताकि एक बार फिर से हम सब सामान्य जीवन जी सके। इस मौके पर भाजपा नेता नरेश चौहान, डिंपल व अरविंद्र धीमान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *