शिकायत मिलने पर पुलिस ने तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर दो को गिरफ्तार किया
चम्बा की आवाज, 15 मई: कोविड पीड़ित 37 वर्षीय युवती जो की कोविड संक्रमित होने की वजह से घर में अकेली थी तो आधी रात को तीन युवक चोरी करने के इरादे से उसके घर में घुस आए। उन्होंने 50 हजार रुपए की नगदी के साथ गहनों पर हाथ साफ किया तो साथ ही युवती के साथ दुष्कर्म किया। युवती कोविड संक्रमित होने की वजह से इस कदर कमजोर थी कि वह उनका विरोध भी नहीं कर पाई। महिला ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि बदमाशों के हाथों में चाकू, कटर व कैंची थी जिसके चलते उन्होंने पहले तो उसे धमकाया और 50 हजार रुपए और दो मोबाईल अपने कब्जे में ले लिया। बाद में तीनों ने उसके साथ गैंगरेप किया। महिला ने बताया कि बदमाशों के पास हथियार होने की वजह से वह हत्या के डर से शोर भी नहीं मचा पाई। पीड़िता ने बताया कि एक बदमाश सुबह 5 बजे तक उसके घर के बाहर पहरा देता रहा। ताकि महिला पुलिस के पास न जा सके। सुबह उजाला होने के बाद वह वहां से भागा। यह घटना मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की है। शुक्रवार की सुबह पीड़िता ने 100 नम्बर डायर कर पुलिस को इस बारे बताया। पुलिस ने तीन आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया है जो कि नाबालिग है तो एक अन्य की आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है।