कोविड के दौर में प्रदेश के सैंकड़ों पार्ट टाईम कर्मचारियों के लिए खुशी खबरी
पार्ट टाईम कर्मचारियों को डेलीवेज के दायरे में आने के आदेश जारी
चम्बा, 25 मई (विनोद): कोविड के दौर में प्रदेश के सैंकड़ों पार्ट टाईम कर्मचारियों के लिए खुशी खबरी सरकारी की तरफ से आई है। सरकार ने उन सभी सरकारी विभागों के कार्यरत पार्ट टाईम कर्मचारियों को डेलीवेज के दायरे में आने के आदेश जारी किए है जिन्होंने 31 मार्च 2021 को अपने लगातार सेवा काल के 8 वर्ष पूरे कर लिए है या 31 सितम्बर 2021 को 8 वर्ष पूरे करने जा रहें है। सरकार ने यह आदेश 24 मई को जारी किए है। अपने डेलीवेज होने का बीते 8 वर्षों से इंतजार कर रहें प्रदेश के सैंकड़ों पार्ट टाईम वर्करों के लिए निसंदेह यह बेहद राहत की बात है। पार्ट टाईम से डेलीवेज होने से जहां इन कर्मचारियों को भारी आर्थिक राहत मिलेगी तो साथ ही आने वाले समय में उनके नियमित कर्मचारी होने की भी संभावनाएं भी उनके मन में पैदा हो जाएगी। सरकार द्वारा प्रदेश के सभी सरकारी विभागों को इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिए गए है।
Tag :