कई वर्षों बाद चंबा में नजर आया सांभर हिरण

सुरक्षित वापस लौटने पर वन व वन्य प्राणी विभाग ने राहत की सांस ली

चंबा 9 फरवरी (विनोद): सोमवार शाम को करियां में मौजूद एनएचपीसी के परिसर में एक वन्य प्राणी घुस आया जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा होने लगी। समय रहते इस बारे में वन विभाग चंबा को इस बारे में सूचना मिली जिसके चलते वन मंडल अधिकारी चंबा निशांत मंडोतरा व वन्य प्राणी वन मंडल अधिकारी चंबा तुरंत मौके पर पहुंचे। राहत की बात यह रही कि यह वन्य प्राणी पूरी तरह से स्वस्थ था जिसके चलते करीब 2 घंटे के बाद यह वन्य प्राणी रिहायशी क्षेत्र से सुरक्षित जंगल की ओर चला गया।

एनएचपीसी के करियां परिसर में भटक कर पहुंचा सांभर हिरण आराम करता हुआ।

वन मंडल अधिकारी चंबा निशांत मंडोत्रा ने बताया कि सोमवार शाम को एक वन्य प्राणी जिसकी पहचान सांभर हिरण के रूप में की गई एनएचपीसी के परिसर में यह किसी तरह से प्रवेश करने में सफल हो गया लेकिन परिसर से बाहर नहीं निकल पा रहा था क्योंकि एनएचपीसी द्वारा अपने परिसर के चारों तरफ वार्ड बंदी की हुई है जिसके कारण यह सांभर हिरण तारों के बीच से नहीं निकल पा रहा था। इस स्थिति में इसकी सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए वन व वन्य प्राणी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी करीब 2 घंटे तक इस पर नजर जमाए रहे। बाहर निकलने के लिए बार-बार प्रयास करने में विफल रहने के चलते थक चुके इस वन्य प्राणी ने कुछ देर के लिए आराम किया और फिर नई ऊर्जा के साथ उसने तारों के बीच से खुद को बाहर निकालने का प्रयास किया जिसमें उसे सफलता प्राप्त हुई। निशांत मंडोत्रा ने बताया की इस वन्य प्राणी के सुरक्षित बाहर निकलने से सब ने चैन की सांस ली और राहत की बात यह रही कि इस वन्य प्राणी को ट्रेंकुलाइजर करने की आवश्यकता नहीं पड़ी। उन्होंने बताया कि वन्य प्राणी विभाग का मानना है कि यह सांभर हिरण अभी महज 1 वर्ष की आयु का है और इसके नए सिंग पैदा हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अक्सर यह वन्य प्राणी मैदानी क्षेत्रों में पाया जाता है इस वजह से यह मामला निस्संदेह हैरान करने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *