×
7:35 am, Wednesday, 25 June 2025

कंगना कोरोना पॉजिटिव आई

चम्बा की आवाज

अभिनेत्री कंगना राणोत कोरोना टैस्ट में पॉजिटिव पाई गई है। इस बारे में उक्त अभिनेत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से स्वयं यह जानकारी दी है। ध्यान मुद्रा में कंगना ने अपनी फोटो डाली है तो साथ ही यह भी लिखा है कि मैं बीते कुछ दिनों से थकान और कमजोरी महसूस कर रही थी। आंखों में हल्की जलन भी हो रही थी। हिमाचल जाने का सोच रही थी इसलिए कल कोरोना टेस्ट करवाया आज उसकी रिपोट आई है जिसमें पॉजिटव आई है। कंगना ने लिखा है कि इसी के चलते मैने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है। मुझे कोई आइडिया नहीं था कि यह वायरस मेरे शरीर में पार्टी कर रहा था। अब मुझे पता चल गया है तो मैं इसे ध्वस्त कर दूंगी। अपने आप पर कोई शक्ति हावी न होने दें। अगर आप डरेंगे तो ये आपकों और डराएगा। आइए इसे खत्म करते हैं। कोविड-19 कुछ नहीं, सिर्फ थोड़े समय का फ्लू है। हर हर महादेव।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

चंबा मिंजर मेला 2025 की भव्य तैयारी शुरू: स्मारिका व निमंत्रण कार्ड उप समिति की बैठक संपन्न

कंगना कोरोना पॉजिटिव आई

Update Time : 05:59:44 am, Saturday, 8 May 2021

चम्बा की आवाज

अभिनेत्री कंगना राणोत कोरोना टैस्ट में पॉजिटिव पाई गई है। इस बारे में उक्त अभिनेत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से स्वयं यह जानकारी दी है। ध्यान मुद्रा में कंगना ने अपनी फोटो डाली है तो साथ ही यह भी लिखा है कि मैं बीते कुछ दिनों से थकान और कमजोरी महसूस कर रही थी। आंखों में हल्की जलन भी हो रही थी। हिमाचल जाने का सोच रही थी इसलिए कल कोरोना टेस्ट करवाया आज उसकी रिपोट आई है जिसमें पॉजिटव आई है। कंगना ने लिखा है कि इसी के चलते मैने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है। मुझे कोई आइडिया नहीं था कि यह वायरस मेरे शरीर में पार्टी कर रहा था। अब मुझे पता चल गया है तो मैं इसे ध्वस्त कर दूंगी। अपने आप पर कोई शक्ति हावी न होने दें। अगर आप डरेंगे तो ये आपकों और डराएगा। आइए इसे खत्म करते हैं। कोविड-19 कुछ नहीं, सिर्फ थोड़े समय का फ्लू है। हर हर महादेव।