मिंजर मेला आयोजन समिति अध्यक्ष एवं उपायुक्त चंबा यह बोले
चंबा, ( विनोद ): ऐतिहासिक मिंजर मेला सांस्कृतिक संध्याओं के कार्यक्रमों को लेकर एक और सूची देर शाम को सोशल मीडिया पर वायरल हुई।
इस सूची को पढ़ने वाले लोगों में निराशा छा गई। इसकी वजह यह रही कि इस सूची में ऐसे कलाकारों के नाम दर्शाए गए जोकि बॉलीवुड अथवा पंजाबी संगीत के क्षेत्र में कोई खास उपलब्धि अपने नाम दर्ज नहीं करवा पाए हैं।
इस सूची में एक बॉलीवुड सिंगर का भी नाम शामिल था जिनके नाम पर यूं तो कई फिल्मी व पंजाबी गाने दर्ज हैं लेकिन पिछले 2-3 वर्षों से उनका ऐसा कोई भी गाना सामने नहीं आया है जिसके दम पर उनकी गायकी को सराहा गया हो।
ये भी पढ़ें: Dalhousie BJP Leader बोले कांग्रेसी नेता झूठ बोल रही।
इसी तरह से इस फेक सूची में 2 पंजाबी गायकों के भी नाम दर्शाए गए जिन्हें popular Punjabi singer top 10 की सूची में स्थान प्राप्त नहीं है। कुल मिलाकर यह दूसरी ऐसी सूची सामने आई है जिसने लोगों को कुछ देर के लिए निराश करने का काम किया।
इस पूरे मामले में राहत भरी बात यह है कि अभी तक मिंजर मेला आयोजन समिति एवं प्रशासन ने बॉलीवुड और पंजाबी गायकों की सूची को अंतिम रूप नहीं दिया है। सूत्रों की माने तो अगले 2 दिनों में इस सूची को अंतिम रूप देकर सार्वजनिक कर दिया जाएगा।
इस संदर्भ में उपायुक्त चंबा एवं मिंजर मेला आयोजन समिति अध्यक्ष डीसी राणा से बात की तो उन्होंने कहा कि अभी तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों कि किसी भी प्रकार की सूची को अंतिम रूप नहीं दिया गया है और मंगलवार शाम को जो सूची वायरल हुई है वह पूरी तरह से fake है।
उपायुक्त द्वारा दी गई यह जानकारी निसन्देह लोगों को राहत पहुंचाने वाली है। कोविड के कारण बीते 2 वर्षों के दौरान मिंजर मेले का आयोजन महज परंपरा निर्वाहन तक ही सीमित रहा। ऐसे में अबकी बार इस मेले को यादगार बनाने में जिला प्रशासन व मिंजर मेला आयोजन समिति जी जान से जुटी हुई है।
गौर हो कि कुछ दिन पहले भी मिंजर मेला सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक सूची सोशल मीडिया पर वायर हुए थी जो कि फेक थी अब दूसरी सूची जारी हुई है उसका भी सच्चाई के साथ कोई वास्ता नहीं है।