जिला chamba में अब तक 10 हजार तिरंगा झंडें बिके

चंबा, (विनोद): डाक विभाग जिला chamba में अब तक 10 हजार तिरंगा झंडा बेचने में सफल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा के आह्वान को लेकर जिला चंबा के लोगों में इस कदर उत्साह है कि चंबा के डाक विभाग को 16 हजार अतिरिक्त झंडे मंगवाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

 

इसके लिए डाक विभाग ने डिमांड भेज दी है। विभाग की मानें तो अगले एक-आध दिन में उसके पास 16 हजार तिरंगे झंडे की तीसरी खेप पहुंच जाएगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डाक विभाग चंबा के पास 1 अगस्त को 2 हजार तिरंगे बिक्री के लिए पहुंचे तो 5 अगस्त को 8 हजार तरंगों की अगली खेप चंबा पहुंची। इन सभी 10 हजार तिरंगा झंडों को मुख्य डाकघर चंबा ने जिला चंबा में मौजूद अपने सभी 223 उप डाकघरों को बिक्री के लिए भेज दिया।

 

ये भी पढ़ें: चौगान अब इस कार्य के लिए बंद।

 

विभाग अब तक इन झंडों की बिक्री करके 1 लाख 5 हजार 175 का रेवेन्यू जनरेट कर चुका है। जैसे-जैसे स्वतंत्रता दिवस का दिन करीब आ रहा है वैसे-वैसे तिरंगा खरीदने को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है।

 

ये भी पढ़ें: cm से यह कर्मचारी वर्ग नाराज।

 

इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि डाक विभाग चंबा ने अब 16 हजार राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा की तीसरी खेप मंगवाई है। उसने इसके लिए demand भेज दी है और जल्द ही यह खेप चंबा पहुंच जाएगी।

 

डाकघर मंडल चंबा के अधीक्षक तिलक राज ने इस बात की पुष्टि की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के प्रत्येक घर में तिरंगा फहराने का लोगों से जो आह्वान किया है उसके चलते लोगों में इस बार स्वतंत्रता दिवस को लेकर काफी उत्साह है।

इसी का परिणाम है कि डाक मंडल चंबा अब तक जिला चंबा में 10 हजार झंडे बेच चुका है और 16 हजार अतिरिक्त झंडों की मांग की गई है जिसके वीरवार को चंबा पहुंचने की उम्मीद है।