सुनारा-कुंडी-तुर रोड़ पर वीरवार की सुबह वाहन दुर्घटना घटी
चंबा, ( विनोद ): चंबा उपमंडल के दायरे में आने वाले सुनारा लिंक रोड़ पर Car Accident में 6 लोग घायल हुए। यह कार दुर्घटना वीरवार की सुबह घटी। कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है जबकि चार को चोटें आई है। स्थानीय लोगों ने घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा पहुंचाया। पुलिस थाना चंबा को इस घटना के बारे में सूचित किया गया। सदर पुलिस थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने मामले की पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसारवीरवार की सुबह सुनारा ( तुर ) लिंक रोड़ पर एक मारूती 800 एप्लाईड फोर नंबर वाली कार सुनारा-कुंडी रोड़ से होती हुई तुर को जा रही थी कि अचानक बीच रास्ते पर गाड़ी चालक ने गाड़ी पर से अपना नियन्त्रण खो दिया। परिणामस्वरूप कार सड़कसे करीब 150 मीटर नीचे जा गिरी। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है तो साथ ही कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हुए है।
दुर्घटनाग्रस्त कार खेत में पड़ी हुई।
गाड़ी दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग तुंरत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घायलों को सड़क तक पहुंचाया और वहां से मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा पहुंचाने की व्यवस्था की। सदर पुलिस थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जाता है कि इस कार में चार लोग सवार थे। जैसे ही गाड़ी अनियन्त्रित हुई तो किसी को कुछ भी समझ नहीं आया। इससे पहले की कार चालकगाड़ी पर फिर से नियन्त्रण पाने में सफल हो पाता CAR सड़क से सीधे नीचे लुढ़क गई। घायलों में रमेश पुत्र बलदेव निवासी तुर, दीपक पुत्र सनूप सिंह निवासी गांव गुराड़, टेक चंद पुत्र चतेरा राम निवासी गांव तुर, कुलदीप पुत्र हरदयाल निवासी डाकघर सामरा, अक्षु पुत्र सुरेश निवासी गांव गुवाड़ व नरोतम पुत्र सनूप निवासी गांव गुराड़ का नाम शामिल है।
सदर पुलिस थाना प्रभारी चंबा सकीनी कपूर ने कहा कि पुलिस ने घायलों के ब्यान दर्ज कर लिए है और मामले की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टि में यह मामला मानवीय भूल से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है लेकिन जांच प्रक्रिया में ही दुर्घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा।