1192 खैनी-गुटखा पैकेट जलाए

सलूणी पुलिस ने 1192 खैनी के पैकेट आग के सुपुर्द किए

सूलणी, (दिनेश): प्रतिबन्धित खैनी-गुटखा के पकड़े 1192 पैकेट को आग के सुपुर्द किया गया। खैनी व गुटख की हो रही ब्रिकी पर लगाम कसने के लिए बीते माह छापेमारी के तहत भारी मात्रा में इन प्रतिबन्धित तंबाकू उत्पादों को पकड़ा गया था। इस पूरी कार्यवाही को एसडीपीओ सलूणी मयंक चौधरी की अगुवाई में अंजाम दिया गया। पुलिस के इस अभियान की हर तरफ खूब सराहना हो रहा है।
जानकारी के अनुसार पुलिस के पास प्रतिबंधित गुटखा व खैनी को सूलणी में कुछ दुकानदार बेच रहे थे। ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सलूणी पुलिस ने विशेष अभियान को अंजाम दिया। पुलिस के इस अभियान को उस वक्त सफलता मिली जब उसने 640 पैकेट सुविधा खैनी, 302 पैकेट पत्ता खैनी, गुटखा के 200 पैकेट व 50 पैकेट डिब्बी वाली खैनी के पकड़े।
ये भी पढ़ें-: जिला कराटे संघ की इन्हें मिली कमान।
पुलिस की इस कार्रवाई ने इस अवैध काम को अंजाम देने वालों को कड़ा संदेश देने का काम किया जिस वजह से सलूणी में इस प्रकार के प्रतिबंधित तंबाकू के उत्पादों की बिक्री पर ब्रेक जरुर लगी है।
कोटपा के तहत इस कार्रवाई को अमलीजामा पहनाते हुए बीते माह पकड़े गए इन प्रतिबन्धित तंबाकू उत्पादों को एस.डी.पी.ओ.सलूणी मयंक चौधरी के अगुवाई में नष्ट करने की प्रक्रिया को अंजाम दिया गया।

एसडीपीओ सलूणी ने बताया कि पुलिस का यह विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा और प्रतिबन्धित तंबाकू पदार्थों को बेचने वालों के खिलाफ पुलिस इस प्रकार को अमल में लाती रहेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रतिबन्धित पदार्थों को बेचने वालों के बारे में स्थानीय लोग पुलिस का जानकारी देकर उसका सहयोग करें ताकि सलूणी उपमंडल को पूरी तरह से इस प्रकार के नशीले प्रतिबन्धित पदार्थों की बिक्री से मुक्त किया जा सके।
ये भी पढ़ें…..
. आप के हौंसले बुलंद, यहां दिया इसे अंजाम।