हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा, इस तरह चली गई एक युवक की जान,परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
-
Chamba Ki Awaj
-
Update Time :
07:04:13 pm, Wednesday, 23 August 2023
- 151
सलूणी, ( दिनेश ): हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा घटा जिसमें एक युवक की जान गई। यह मामला जिला चंबा के डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा हुआ है जहां एक युवक की मजदूरी करते हुए बिजली की तारों की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मौके पर अन्य कामगारों व मृतक के परिजनों के ब्यान के आधार पर पुलिस ने crps act 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की।
मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की। जानकारी अनुसार डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाले उपमंडल सलूणी के गांव खमोठ में यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब एक निर्माणाधीन कमान को प्लास्टर करने के कार्य को अंजाम दिया जा रहा था। मृतक की पहचान रवि कुमार पुत्र किशन चंद निवासी खमोठ के रूप में हुई है।
यह दुर्घटना मंगलवार को उपरोक्त गांव में मिस्त्री के साथ घर का पलस्तर करने में कार्य में लगा हुआ था। उसी दौरान जब दीवारों पर पलस्तर करने के लिए वह खड़ा होने के लिए स्थान बना रहा था। उसी दौरान लोहे की चदर जो उसने अपने हाथ में उठा रखी थी,वह पास से गुजर रही बिजली की तार की चपेट में आ गई। इससे वह करंट की चपेट में आकर अचेत होकर गिर पड़ा। इससे पहले कि उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जा सकता। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना पाते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। साथ में घटनास्थल में मौजूद लोगों के ब्यान दर्ज किए तो साथ ही पुलिस ने मृतक के परिजनों के भी ब्यान लिये। बुधवार को पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां पर पोस्ट मार्टम करवाकर शव परिजनों के स्पुर्द कर दिया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है।