1.20 ग्राम चिट्टा सहित एक धरा

चंबा के siu सैल को परेल पुल के पास मिली कामयाबी

चंबा, 17 अक्तूबर (विनोद): पुलिस ने एक युवक को चिट्टा सहित पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस सदर थाना में मामला दर्ज कर आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। मामले की पुष्टि SP चंबा अरुल कुमार ने की। 
जानकारी के अनुसार शनिवार को चंबा पुलिस का siu सैल के मुख्य आरक्षी परमेश शर्मा की अगुवाई में बालू के नये पुल के पास पठानकोट-चंबा मार्ग पर सैल ने नाका लगाया हुआ था। जब यह दल मौके पर मुस्तैदी के साथ तैनात था तो एक व्यक्ति परेल की तरफ से पैदल चला आ रहा था।
1.20 ग्राम चिट्टा सहित एक धरा

चिट्टा सहित पकड़ा गया आरोपी siu दल के साथ।

जैसे ही उसकी नजर सामने खड़े इस siu सैल पर पड़ी तो उसने वहां से पीछे पलट गया। उसकी इस संदिग्ध हरकत को देखते हुए जब इस दल ने उसे रुकने के लिए आवाज लगाई तो उसने वहां से भागने का प्रयास किया। इसी दौरान उसने अपनी जेब से कुछ निकाल कर सड़क के एक तरफ फेंक दी।
चिट्टा का वजन व पकड़ी सिगरेट की डिब्बी

पुलिस द्वारा पकड़ा गया चिट्टा व सिगरेट की वह डिब्बी जिसमें इसे छिपाया गया था।

उसकी इस संदिग्ध हरकत को देखते हुए इस पुलिस दल ने उसे दौड़ कर दबौच लिया। साथ ही उसने द्वारा सड़क के एक तरफ फेंकी गई सिगरेट की डिब्बी को उठा कर उसकी जांच की तो उसमें से पुलिस को चिट्टा बरामद हुआ।  पुलिस दल ने जब अपनी जांच प्रक्रिया को अंजाम दिया तो यह चिट्टा 1.20 ग्राम निकला।

जिला के इस गांव का रहने वाला है आरोपी

siu सैल ने इस बारे में सदर पुलिस थाना चंबा को सूचित किया। सदर पुलिस थाना से एक पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर आरोपी मोहम्मद शाहिद पुत्र अब्दुल क्यूम निवासी गांव करेरी तहसील चुराह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा (NDPS) 21 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
sp चंबा अरुल कुमार ने बताया कि जिला चंबा में नशे के सौदागरों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने siu सैल गठित कर रखे हैं जिसके चलते अक्सर नशे का कारोबार करने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में सफलता हासिल हो रही है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पुलिस रिमांड के दौरान इस मामले से जुड़ी अन्य जानकारी जुटाने का प्रयास किया जाएगा। 
ये भी पढ़ें:
पुलिस के माथे पर पड़ी चिंता की लकीरें मिटी
. मैहला में भाजपा ने जीत के लिए बनाई चुनावी रणनीति।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *