×
2:53 am, Friday, 4 April 2025

Crime News : चंबा में होशियारपुर का युवक 13.59 ग्राम चिट्टा आरोप में गिरफ्तार

Youth Arrest Chamba : होशियारपुर का युवक चिट्टा आरोप में धरा

Youth Arrest Chamba : हिमाचल के जिला चंबा में होशियारपुर का युवक चिट्टा आरोप में धरा गया। पुलिस ने 13.59 ग्राम चिट्टा कब्जे में लेकर पुलिस थाना चंबा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

चंबा, ( विनोद ): हिमाचल के जिला चंबा में 13.59 ग्राम चिट्टा(chitta) पकड़ने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस को यह सफलता वीरवार रात को चंबा-पठानकोट एनएच(Chamba-Pathankot NH) पर नये बालू पुल(ballu Bridge) के पास नाकाबंदी के दौरान मिली। पुलिस थाना चंबा में एनडीपीएस एक्ट(ndps act) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी गिरफ्तार(Arrested) कर लिया गया है। मामले की पुष्टि एसपी(SP) चंबा अभिषेक यादव ने की।

एसपी चंबा ने बताया कि वीरवार रात एंटी ह्यूमन ट्रैफिक विंग(Anti Human Traffic Wing) चंबा का पुलिस दल जिला मुख्यालय का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले बालू के पास नये बालू पुलिस नाका लगाए था। एक व्यक्ति पैदल परेल की तरफ से बालू की और आया। जैसे ही उसने पुलिस दल को वहां मौजूद पाया तो घबरा गया। उसने मौके से भागते हुए अपने पास मौजूद एक डिब्बी को दूर फेंक दिया।

ये भी पढ़ें : यहां छिपा रखा था चिट्टा, पुलिस देखकर हुई हैरान।


उसकी संदिग्ध हरकतों को भांप पुलिस ने उसका पीछा किया और कुछ दूरी पर आरोपी दबोच लिया। फेंकी गई डिब्बी को पुलिस ने कब्जे में लिया और तलाशी(Search) ली तो डिब्बे में चिट्टा छिपाया हुआ पाया गया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर पूछताछ की तो उसकी पहचान 26 वर्षीय जगजीत सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी गांव साडा डाकघर सालीपुर तहसील दसुआ(Tehsil Dasua) जिला होशियारपुर(Hoshiarpur) पंजाब(Punjab) के रूप में हुई।


ये भी पढ़ें : चुराह में गाड़ी गिरी, चालक की मौत।


पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना(police station) चंबा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि आरोपी को शुक्रवार अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा तो साथ ही नशे का कारोबार(drug trade) में और कौन लोग आरोपी के साथ संलिप्त है इसके बारे में जानकारी हासिल करने का प्रयास किया जाएगा।

 ये भी पढ़ें : चंबा में शराब से भरी गाड़ी पकड़ी।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

Crime News : चंबा में होशियारपुर का युवक 13.59 ग्राम चिट्टा आरोप में गिरफ्तार

Update Time : 08:53:53 am, Friday, 26 April 2024

Youth Arrest Chamba : हिमाचल के जिला चंबा में होशियारपुर का युवक चिट्टा आरोप में धरा गया। पुलिस ने 13.59 ग्राम चिट्टा कब्जे में लेकर पुलिस थाना चंबा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

चंबा, ( विनोद ): हिमाचल के जिला चंबा में 13.59 ग्राम चिट्टा(chitta) पकड़ने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस को यह सफलता वीरवार रात को चंबा-पठानकोट एनएच(Chamba-Pathankot NH) पर नये बालू पुल(ballu Bridge) के पास नाकाबंदी के दौरान मिली। पुलिस थाना चंबा में एनडीपीएस एक्ट(ndps act) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी गिरफ्तार(Arrested) कर लिया गया है। मामले की पुष्टि एसपी(SP) चंबा अभिषेक यादव ने की।

एसपी चंबा ने बताया कि वीरवार रात एंटी ह्यूमन ट्रैफिक विंग(Anti Human Traffic Wing) चंबा का पुलिस दल जिला मुख्यालय का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले बालू के पास नये बालू पुलिस नाका लगाए था। एक व्यक्ति पैदल परेल की तरफ से बालू की और आया। जैसे ही उसने पुलिस दल को वहां मौजूद पाया तो घबरा गया। उसने मौके से भागते हुए अपने पास मौजूद एक डिब्बी को दूर फेंक दिया।

ये भी पढ़ें : यहां छिपा रखा था चिट्टा, पुलिस देखकर हुई हैरान।


उसकी संदिग्ध हरकतों को भांप पुलिस ने उसका पीछा किया और कुछ दूरी पर आरोपी दबोच लिया। फेंकी गई डिब्बी को पुलिस ने कब्जे में लिया और तलाशी(Search) ली तो डिब्बे में चिट्टा छिपाया हुआ पाया गया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर पूछताछ की तो उसकी पहचान 26 वर्षीय जगजीत सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी गांव साडा डाकघर सालीपुर तहसील दसुआ(Tehsil Dasua) जिला होशियारपुर(Hoshiarpur) पंजाब(Punjab) के रूप में हुई।


ये भी पढ़ें : चुराह में गाड़ी गिरी, चालक की मौत।


पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना(police station) चंबा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि आरोपी को शुक्रवार अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा तो साथ ही नशे का कारोबार(drug trade) में और कौन लोग आरोपी के साथ संलिप्त है इसके बारे में जानकारी हासिल करने का प्रयास किया जाएगा।

 ये भी पढ़ें : चंबा में शराब से भरी गाड़ी पकड़ी।