हिमाचल प्रदेश निर्वाचन आइकॉन जसप्रीत पाल चंबा पहुंचे, इस काम को अंजाम देंगे

voting awareness in Chamba

voting awareness in Chamba : हिमाचल के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए साइकिल पर निकला हिमाचल प्रदेश निर्वाचन आइकॉन जसप्रीत पाल चंबा पहुंचे। प्रशासन ने उनका स्वागत किया। मंडी से संबंध रखने वाले इस साइक्लिस्ट का जिला मंडी से नाता है।

चंबा, ( रेखा शर्मा ) : जसप्रीत पाल साइकिल द्वारा बनीखेत से लेकर चंबा तक विभिन्न गांवों व कस्बों से होते हुए जिला मुख्यालय चंबा पहुंचे जहां पर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने उनका स्वागत किया व उन्हें सम्मानित किया। जसप्रीत पाल ने बनीखेत(Banikhet) से चंबा सड़क मार्ग के विभिन्न स्थानों पर लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के संबंध में मतदान का महत्व समझाते हुए मतदान करने बारे संदेश दिया।


इस अवसर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चनेड तथा मिलेनियम निजी महाविद्यालय चनेड में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए जहां पर प्रदेश आइकन जसप्रीत पाल(icon jaspreet pal) का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग(Election Commission of India) के दिशा निर्देशानुसार जिला चंबा में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए निरंतर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।


उन्होंने बताया कि मथुरा मतदाता जागरूकता अभियान(voter awareness campaign) की कड़ी में प्रदेश निर्वाचन आइकन जसप्रीत पाल का जिला चंबा में साइकिलिंग द्वारा तीन दिवसीय प्रभास कार्यक्रम निश्चित हुआ था जिसके अनुसार 27 मई को उन्होंने जिला कांगड़ा(kangra) की तरफ से आते हुए चंबा जिला के भटियात विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश किया जहां पर तहसीलदार सिंहुता सुरेंद्र चौधरी द्वारा उनका स्वागत किया गया तथा उन्हें सम्मानित किया गया था।

ये भी पढ़ें : नीरज नैयर ने इस तरह खेला मास्टर स्ट्रॉक।

कौन है हिमाचल प्रदेश निर्वाचन आईकॉन जसप्रीत पाल

हिमाचल के जिला मंडी(mandi) के अपर समखेतर क्षेत्र के निवासी 44 वर्षीय साइकलिस्ट जसप्रीत पाल को स्टेट इलेक्शन आइकॉन बनाया गया है। जसप्रीत पाल एक साइकलिस्ट होने के साथ-साथ एक पेशेवर फोटोग्राफर भी हैं। इसके अलावा, उन्होंने बाल साक्षरता, पर्यावरण संरक्षण(Environment protection) जैसे सामाजिक सरोकारों में भी अपना अतुलनीय योगदान दिया है।

ये भी पढ़ें : चंबा में मोदी पर गरजी प्रियंका गांधी वाड्रा।

अब तक इन उपलब्धियों को अपने नाम कर चुके

अब तक जसप्रीत पाल ने विभिन्न खतरनाक इलाकों में लगभग 21 हजार किलोमीटर की दूरी तय की है, फायर फॉक्स चैलेंज साइक्लिंग चैंपियनशिप(Fire Fox Challenge Cycling Championship) जीती है और 2021 में एमटीबी चैंपियनशिप(MTV championship) में दूसरा स्थान हासिल किया है।

ये भी पढ़ें : चुराह के नेता यशंवत खन्ना ने चुनाव प्रचार तेज किया।

Related Posts