Vikramaditya singh Chamba Visit
हिमाचल की बड़ी खबर! Minister Vikramaditya singh Chamba Visit के दौरान 18–19 नवंबर को Dalhousie Master Plan लांच ( launched ) करेंगे तो डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र में नई सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
चम्बा / डलहौज़ी।
लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह 18 और 19 नवंबर को दो दिवसीय चम्बा प्रवास पर रहेंगे। विभागीय प्रवक्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्री 18 नवंबर की सांय 7 बजे डलहौज़ी पहुंचेंगे और परिधि गृह डलहौज़ी में रात्रिविश्राम करेंगे।

डल्हौजी मास्टर प्लान का होगा विमोचन
19 नवंबर की सुबह 10 बजे विक्रमादित्य सिंह डलहौज़ी मास्टर प्लान पुस्तक का औपचारिक विमोचन करेंगे। इसके बाद लगभग 11:30 बजे वे विधानसभा क्षेत्र डलहौज़ी में चकरा से शेरपुर को जोड़ने वाले नए सड़क संपर्क मार्ग की आधारशिला रखेंगे। यह मार्ग क्षेत्र के विकास और कनेक्टिविटी के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें : पांगी में इस मौके पर मची धूम।
चम्बा में विकास कार्यों का निरीक्षण
इसके उपरांत लोक निर्माण मंत्री दोपहर 2 बजे चम्बा पहुंचकर यहां चल रहे विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का स्थल निरीक्षण करेंगे। विभाग के अनुसार मंत्री का यह दौरा चम्बा जिला में बुनियादी ढांचे को नई गति देने वाला सिद्ध होगा।

क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में होंगे मुख्य अतिथि
सांय 4 बजे विक्रमादित्य सिंह चम्बा के ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित 20वीं राजकुमार बृजेन्द्र सिंह मेमोरियल क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समारोह के बाद वे सांय 5:30 बजे हमीरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर चंबा के पत्रकारों को मिली यह खुशखबरी।

Chamba Ki Awaj 








