Mandi News : हिमाचल का पटवारी 3 हजार की रिश्वत लेते विजिलेंस ने धरा

Vigilance Major action mandi

Vigilance Major action mandi : हिमाचल में विजिलेंस टीम ने पटवारी को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों धरा है। विजिलेंस टीम ने आरोपी पटवारी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई।

मंडी( ब्यूरो ) : हिमाचल के जिला मंडी की सराज घाटी(Seraj Valley) के गुड़ाह कांढीधार पटवारखाना में तैनात पटवारी पर शाम के वक्त विजिलेंस ने रिश्वत लेने के आरोप में बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी पटवारी पर राजस्व कार्य करने के बदले 3000 रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगा है।

विजिलेंस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जिला मंडी की तहसील थुनाग के गांव बरसोआ के निवासी भागचंद ने विजीलैंस(vigilance) में शिकायत दर्ज करवाई थी कि गुड़ाह कांढीधार पटवार सर्कल का पटवारी राजस्व संबंधित कार्य के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत(Bribe) मिलने पर काम करने की बात कह रहा है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह बैंक ऋण लेने के लिए पटवारी से जरूरी कागजात लेने गया था। पटवारी ने कार्य के बदले 10 हजार की रिश्वत मांगी। विजिलेंस ब्यूरो(vigilance bureau) की टीम ने शिकायतकर्ता के साथ मिलकर आरोपी रिश्वतखोर पटवारी को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। रंगे हाथ आरोपी पटवारी राजेश कुमार को पकड़ने की योजना को अमलीजामा पहनाया गया और उसे रिश्वत धर दबोचा।

ये भी पढ़ें : डल्हौजी की महिलाओं ने ममता सरकार की बर्खास्तगी मांगी।

विजिलेंस ब्यूरो मंडी के डी.एस.पी. प्रियंक गुप्ता(D.S.P. Priyank Gupta) ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि विजिलेंस की टीम में इंस्पेक्टर विनोद व मनीष, सब इंस्पेक्टर शेर सिंह तथा चार अन्य सदस्य शामिल रहे। उन्होंने बताया कि पटवारी राजेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। लोगों ने विजिलेंस की कार्यवाही की सराहना करते हुए कहा कि हिमाचल(Himachal) का भ्रष्टाचार(Corruption) मुक्त करने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई होनी बेहद जरुरी है।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा के 10वीं पास बेरोजगारों के पास सुनहरा मौका।