हिमाचल विधानसभा सत्र में गुंजेगा यह मामला, डल्हौजी विधायक बोले पहले CM से करेंगे बात
-
Chamba Ki Awaj
-
Update Time :
08:10:44 pm, Wednesday, 16 August 2023
- 212
सलूणी,( दिनेश ): जिला चंबा में चरमराई स्वास्थ्य सेवा को दरुस्त करने के लिए हिमाचल विधानसभा सत्र में मुद्दा उठाया जाएगा ताकि हिमाचल सरकार जिला चंबा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बनाने को प्रभावी कदम उठाए। डल्हौजी विधायक डीएस ठाकुर ने चंबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती रोगियों के तामिरदारों की समस्याओं को सुनने के बाद यह बात कही।
डल्हौजी विधायक बीते दिनों तरवाई हादसा में घायल मुख्य आरक्षी राजेंद्र कुमार का हालचाल जानने के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल गए तो वहां भर्ती अन्य रोगियों के तामिरदारों ने विधायक को बताया कि बीते 3 माह से अस्पताल के लिफ्ट खराब पड़ी है जिसे प्रबंधन ठीक करवाने में कोई रूचि नहीं दिखा रहा। इस वजह से रोगियों को अस्पताल के एक परिसर से दूसरे परिसर ले जाने में बेहद परेशानी पेश आती है।
पंडित जवाहर लाल नेहरु राजकीय मेडिकल कॉलेज चंबा के अस्पताल में उपपचाराधीन रोगियों को सरकारी दवाईयों की सुविधा नाममात्र ही मिल रही है। मेडिकल कॉलेज में डाक्टर की कमी की वजह से लोग परेशान हो रहें हैं। विधायक डीएस ठाकुर ने कहा कि वह जल्द ही इन तमाम दिक्कतों को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से बात करेंगे तो साथ ही मुख्यमंत्री के समक्ष इन समस्याओं को प्रभावी ढंग से रखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर जल्द इस समस्याओं को दूर करने की दिशा में प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो वह आगामी विधानसभा सत्र के पटल पर इस मामले को रखेंगे।