चंबा, ( विनोद ): हरियाणा के 2 युवकों को कार से चिट्टा लेकर चंबा आते हुए रंगे हाथों धरा गया है। पठानकोट-चंबा एनएच पर मौजूद बनीखेत टोल बैरियर पर यह सफलता हासिल हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। आरोपियों के कब्जे से 22.20 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। मामले की पुष्टि एएसपी antf कांगड़ा कुलभूषण वर्मा ने की।
गुप्ता सूचना के आधार पर कार्रवाई हुई
जानकारी के अनुसार पुलिस के एएनटीएफ की टीम को गुप्ता सूचना मिली कि पठानकोट की तरफ से आ रहें एक वाहन में दो लोग सवार है और वे चिट्टा (chitta) लेकर चंबा की और आ रहें हैं। सूचना मिलते ही एएनटीएफ के एएसआई करतार सिंह की अगुवाई में एचसी राकी कुमार, एचएचसी मोहम्मद असलम, मनोहर लाल व संजय कुमार ने पठानकोट-चंबा एनएच 154-ए पर बनीखेत टॉल पर नाका लगाया।
ये भी पढ़ें: चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार।
पठानकोट की तरफ से एक Toyota Car नंबर HR26BK-1271 आई। नाके पर मौजूद एएनटीएफ की टीम ने उक्त कार को रुकवाया तो कार में दो लोग सवार थे। पुलिस ने दोनों कार सवार लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान 28 वर्षीय शकिनी कुमार पुत्र बालकृष्ण निवासी गांव सानोली डाकघर बापोली जिला सोनीपत हरियाणा व अनुरोध कुमार पुत्र हंसराज निवासी गांव सालोनी पानीपत हरियाणा के रूप में बताई।
ये भी पढ़ें: चंबा के नये DC का क्या है प्लान?