चुवाड़ी, (अंशुमन), चंबा में JCB का इस्तेमाल कर चोरी की घटना को पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से सुलझाने में कामयाबी पाई। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी किया रॉक ब्रेकर बरामद कर लिया है तो साथ ही काम के लिए प्रयोग में लाई गई जेसीबी मशीन को भी अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने चोरी के मामले को cctv फुटेज के माध्यम से सुलझाने में सफलता पाई। पुलिस थाना चुवाड़ी में यह मामला दर्ज किया गया है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाले पर चोरी की घटना का पता चला
जानकारी के अनुसार चुवाड़ी निवासी विकास कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उसके लोडर (जेसीबी) का रॉक ब्रेकर चोरी हो गया है। जिसकी कीमत करीब सात लाख रुपये है। जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चुवाड़ी व उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए व सीसीटीवी की फुटेज व लाहडू चेक पोस्ट पर जेसीबी का नंबर दर्ज था। सीसीटीवी फुटेज में पाया गया कि करीब रात एक बजे एक जेसीबी नूरपुर की तरफ से आती है और करीब ढाई बजे वापिस चली जाती है।
ये भी पढ़ें: चंबा के नये उपायुक्त ये बोेले।
तब पुलिस को यह शक हुआ कि यह जेसीबी चोरी के लिए इस्तेमाल की गई है। पुलिस उक्त जेसीबी व उसके चालक की तलाश में जुट गई। जांच पड़ताल करने पर आरोपी की फोन लोकेशन पंजाब की दर्शा रही थी। पुलिस की टीम पठानकोट जिला के दुनेरा पहुंची तो उक्त जेसीबी दुनेरा में काम पर लगी हुई थी। जब उसके ऑपरेटर से पूछताछ की तो वह आनाकानी करने लगा।जब पुलिस ने सख्ती व सीसीटीवी फुटेज दिखाए तो उसने चोरी का बात कबूल कर ली।
यहां के रहने वाले हैं चोरी के आरोपी