×
2:05 am, Friday, 4 April 2025

Chamba News : जिला चंबा का यह बीजेपी नेता केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से दिल्ली में मिला

tunnel construction in Chamba demand for 2 is going on

Tunnel construction in Chamba : दिल्ली में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के सक्षम भाजपा नेता एवं सेवानिवृत्त आई.ए.एस. अधिकारी ने टनल निर्माण के साथ जिला की चरमराई स्वास्थ्य सेवाओं का मामला उठाया। इस बीजेपी नेता ने जिला चंबा में फिर से नई उम्मीद जगाई।

चंबा, ( विनोद ) : भाजपा नेता एवं पूर्व आई.ए.एस. अधिकारी जेसी शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा(Union Health Minister JP Nadda) को जिला चंबा की स्वास्थ्य सेवाओं के बारे अवगत करवाया तो साथ ही भरमौर-पांगी विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रस्तावित चैहणी व होली-उतराला टनल बारे भी चर्चा करते हुए इन सुरंगों के निर्माण को लेकर प्रभावी कदम उठाने का आग्रह किया।

भाजपा नेता एवं पूर्व आई.ए.एस.(IAS)अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष(BJP National President) जेपी नड्डा ने को जिला चंबा की भौगोलिक परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए इस दिशा में कदम उठाने का आग्रह किया गया। शर्मा ने कहा कि ऐसे में अगर जिला चंबा के लिए प्रस्तावित चैहणी सुरंग व होली-उतराला टनल निर्माण(tunnel construction) को केंद्र सरकार(Central government) से मंजूरी मिलती है तो न सिर्फ देश की सुरक्षा मजबूती के साथ जिला चंबा को विकास की पटरी मिल जाएगी।

जे.सी. शर्मा ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को जिला चंबा में चरमराई स्वास्थ्य सेवाओं बारे भी जानकारी दी गई जिस पर केंद्रीय मंत्री ने जल्द ही हिमाचल दौरे पर आकर इस बारे में प्रभावी कदम उठाने का आश्वासन दिया। जे.सी. शर्मा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने जिस प्रकार से जिला चंबा के बारे में चर्चा की उससे यह साफ होता है कि जिला चंबा के विकास को लेकर वह बेहद उत्सुक है।

ये भी पढ़ें : डीसी चंबा ने इस विभागों को यह निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पूर्व में नड्डा जी के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए जिला चंबा को लाभ पहुंचा है आने वाले दिनों में एक बार फिर से जिला चंबा को कोई न कोई तोहफा मिलने की उम्मीद है। गौरतलब है कि जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी को 12 माह जिला मुख्यालय व शेष विश्व के साथ सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए चैहणी सुरंग निर्माण की मांग बीते 5 दशकों से चली आ रही है तो भरमौर के होली-उतराला की टनल का हाल भी कुछ ऐसा ही है।

ये भी पढ़ें : सुबह के समय भालू ने हमला कर लहुलुहान किया।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

Chamba News : जिला चंबा का यह बीजेपी नेता केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से दिल्ली में मिला

Update Time : 07:21:12 pm, Tuesday, 16 July 2024

Tunnel construction in Chamba : दिल्ली में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के सक्षम भाजपा नेता एवं सेवानिवृत्त आई.ए.एस. अधिकारी ने टनल निर्माण के साथ जिला की चरमराई स्वास्थ्य सेवाओं का मामला उठाया। इस बीजेपी नेता ने जिला चंबा में फिर से नई उम्मीद जगाई।

चंबा, ( विनोद ) : भाजपा नेता एवं पूर्व आई.ए.एस. अधिकारी जेसी शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा(Union Health Minister JP Nadda) को जिला चंबा की स्वास्थ्य सेवाओं के बारे अवगत करवाया तो साथ ही भरमौर-पांगी विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रस्तावित चैहणी व होली-उतराला टनल बारे भी चर्चा करते हुए इन सुरंगों के निर्माण को लेकर प्रभावी कदम उठाने का आग्रह किया।

भाजपा नेता एवं पूर्व आई.ए.एस.(IAS)अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष(BJP National President) जेपी नड्डा ने को जिला चंबा की भौगोलिक परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए इस दिशा में कदम उठाने का आग्रह किया गया। शर्मा ने कहा कि ऐसे में अगर जिला चंबा के लिए प्रस्तावित चैहणी सुरंग व होली-उतराला टनल निर्माण(tunnel construction) को केंद्र सरकार(Central government) से मंजूरी मिलती है तो न सिर्फ देश की सुरक्षा मजबूती के साथ जिला चंबा को विकास की पटरी मिल जाएगी।

जे.सी. शर्मा ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को जिला चंबा में चरमराई स्वास्थ्य सेवाओं बारे भी जानकारी दी गई जिस पर केंद्रीय मंत्री ने जल्द ही हिमाचल दौरे पर आकर इस बारे में प्रभावी कदम उठाने का आश्वासन दिया। जे.सी. शर्मा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने जिस प्रकार से जिला चंबा के बारे में चर्चा की उससे यह साफ होता है कि जिला चंबा के विकास को लेकर वह बेहद उत्सुक है।

ये भी पढ़ें : डीसी चंबा ने इस विभागों को यह निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पूर्व में नड्डा जी के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए जिला चंबा को लाभ पहुंचा है आने वाले दिनों में एक बार फिर से जिला चंबा को कोई न कोई तोहफा मिलने की उम्मीद है। गौरतलब है कि जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी को 12 माह जिला मुख्यालय व शेष विश्व के साथ सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए चैहणी सुरंग निर्माण की मांग बीते 5 दशकों से चली आ रही है तो भरमौर के होली-उतराला की टनल का हाल भी कुछ ऐसा ही है।

ये भी पढ़ें : सुबह के समय भालू ने हमला कर लहुलुहान किया।