चंबा,( विनोद ): हिमाचल के पांगी में ट्रायम्फ शो ऑन स्नो फुटबॉल प्रतियोगिता शुरु हुो गई। बुधवार को पांगी आवासीय आयुक्त पांगी रितिका ने राजकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय किलाड़ के खेल मैदान में ट्रायमफ शो ऑन स्नो फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। अपने संबोधन में रितिका ने कहा कि खेलकूद का जीवन में बेहद महत्व है।
उन्होंने कहा कि खेलों से न सिर्फ मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ होते हैं बल्कि खेलों से अनुशासन में रहते हुए टीम भावना के साथ काम करना भी सीखने को मिलता है। प्रतियोगिता 2 चरणों में खेली जाएगी। पहला 16 अगस्त से 18 अगस्त तक जिसमे जूनियर टीमें भाग लेंगी जबकि दूसरा 19 अगस्त से 21 अगस्त तक जिसमे सीनियर टीमें भाग लेंगी। उन्होंने बताया की पांगी घाटी(Pangi Valley) में यह इस प्रकार का यह पहला आयोजन है व इसका मुख्य उद्देश्य घाटी में फुटबाल खेल की लोकप्रियता को बढ़ावा देना है।
उन्होंने बताया कि भविष्य में भी पांगी(Pangi) में इस प्रकार के आयोजन करवाए जाएंगे ताकि खेल कूद के क्षेत्र में प्रगति हो सके। उन्होंने बताया कि जूनियर लीग में विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी से व सीनियर लीग में विजेता टीम को 25 हजार की धनराशि और उपविजेता टीम को 15 हजार की धनराशि व ट्रॉफी से पुरस्कृत किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: पांगी में 21 करोड़ की लागत से बन रहा यह भवन।
आवासीय आयुक्त पांगी (residential commissioner Pangi) ने बताया कि प्रतियोगिता में बेस्ट डिफेंडर, बेस्ट गोलकीपर(best goalkeeper), इमर्जिंग प्लेयर, बेस्ट डीसीपीलिंड टीम, बेस्ट स्ट्राइकर(best striker), टॉप स्कोरर(top scorer) , प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट(player of the tournament) को भी पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता की शुरुआत जी.एस.एस.एस.ड्रैगन और जी.एस.एस.एस.फोक्सिस टीम के मध्य मैच से हुई जिसमे जी.एस.एस.एस ड्रैगन की ओर से तनय ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलवा कर जीत हासिल करवाई।