×
10:45 am, Thursday, 3 April 2025

सलूणी में ग्राम सेविका के तबादले को लेकर पंचायत प्रतिनिधि व लोग भड़के

new transfer order Controversy Salooni, hunger strike start

transfer order Controversy Salooni : विकास खंड सलूणी की ब्याणा पंचायत में 16 लाख रुपए की गड़बड़ी मामले पर ग्राम सेविका का तबादला आदेश पर विरोध शुरू हो गया है।

चंबा, ( विनोद ) : जिला चंबा के विकास खंड सलूणी की ग्राम पंचायत में सामने आए भ्रष्टाचार मामले को लेकर ग्राम सेविका के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर ब्याणा पंचायत के लोगों ने Oppose करना शुरू कर दिया है।transfer order के खिलाफ पंचायत प्रतिनिधियों सहित स्थानीय लोग क्रमिक अनशन पर बैठ गए हैं।

पंचायत उप-प्रधान अजय भारद्वाज, युवक मंडल प्रधान चैन लाल और वार्ड सदस्य नरैणू ने कहा के ग्राम सेविका के साथ सरासर अन्याय हुआ है इस बात को लेकर इस आदेश के खिलाफ वे क्रमिक अनशन पर बैठे है। उन्होंने प्रशासन से इस तबादले को तुरंत रद्द करने की मांग की। पंचायत प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी इस Demand को नजर अंदाजा किया गया तो वे अपने इस क्रमिक अनशन को भूख हड़ताल का रूप देने से गुरेज नहीं करेंग।

फिलहाल वे इस मामले को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे है और हर दिन अलग-अलग लोग इस पर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक यह तबादला आदेश वापिस नहीं लिए जाते हैं तब तक वे इसी तरफ से अपने इस क्रमिक अनशन को जारी रखते हुए हर दिन इस मांग को पूरा करवाने के लिए धरना प्रदर्शन करेंगे।

गौरतलब है कि बीते दिनों Development Block Salooni ग्राम पंचायत ब्याणा में 16 लाख की गड़बड़ी होने का मामला सामने आया था जिसकी जांच की मांग की जा रही थी। अब चूंकि जांच प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसके तहत संबन्धित पंचायत की ग्राम सेविका का तबादला किया गया तो साथ ही मामले की तह तक जाने की दिशा में प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बीच ग्राम रोजगार सेविका का तबादला ग्रामीणों को रास नहीं आ रही है।

ये भी पढ़ें: जिला चंबा में स्वास्थ्य विभाग की एक दुकान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई।

इस पूरे मामले के बारे में खंड विकास अधिकारी सलूणी ( BDO )कंवर सिंह का कहना है कि पंचायत में 16 लाख की गड़बड़ी का मामले सामने आने पर ग्राम सेविका का बदला गया है। जांच से जुड़े कर्मचारी पंचायत में कार्यरत नहीं रह सकते। इसी के चलते यह तबादला आदेश जारी किए गए है ताकि जांच प्रक्रिया प्रभावित न हो सके।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

सलूणी में ग्राम सेविका के तबादले को लेकर पंचायत प्रतिनिधि व लोग भड़के

Update Time : 09:56:55 am, Tuesday, 5 November 2024

transfer order Controversy Salooni : विकास खंड सलूणी की ब्याणा पंचायत में 16 लाख रुपए की गड़बड़ी मामले पर ग्राम सेविका का तबादला आदेश पर विरोध शुरू हो गया है।

चंबा, ( विनोद ) : जिला चंबा के विकास खंड सलूणी की ग्राम पंचायत में सामने आए भ्रष्टाचार मामले को लेकर ग्राम सेविका के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर ब्याणा पंचायत के लोगों ने Oppose करना शुरू कर दिया है।transfer order के खिलाफ पंचायत प्रतिनिधियों सहित स्थानीय लोग क्रमिक अनशन पर बैठ गए हैं।

पंचायत उप-प्रधान अजय भारद्वाज, युवक मंडल प्रधान चैन लाल और वार्ड सदस्य नरैणू ने कहा के ग्राम सेविका के साथ सरासर अन्याय हुआ है इस बात को लेकर इस आदेश के खिलाफ वे क्रमिक अनशन पर बैठे है। उन्होंने प्रशासन से इस तबादले को तुरंत रद्द करने की मांग की। पंचायत प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी इस Demand को नजर अंदाजा किया गया तो वे अपने इस क्रमिक अनशन को भूख हड़ताल का रूप देने से गुरेज नहीं करेंग।

फिलहाल वे इस मामले को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे है और हर दिन अलग-अलग लोग इस पर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक यह तबादला आदेश वापिस नहीं लिए जाते हैं तब तक वे इसी तरफ से अपने इस क्रमिक अनशन को जारी रखते हुए हर दिन इस मांग को पूरा करवाने के लिए धरना प्रदर्शन करेंगे।

गौरतलब है कि बीते दिनों Development Block Salooni ग्राम पंचायत ब्याणा में 16 लाख की गड़बड़ी होने का मामला सामने आया था जिसकी जांच की मांग की जा रही थी। अब चूंकि जांच प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसके तहत संबन्धित पंचायत की ग्राम सेविका का तबादला किया गया तो साथ ही मामले की तह तक जाने की दिशा में प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बीच ग्राम रोजगार सेविका का तबादला ग्रामीणों को रास नहीं आ रही है।

ये भी पढ़ें: जिला चंबा में स्वास्थ्य विभाग की एक दुकान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई।

इस पूरे मामले के बारे में खंड विकास अधिकारी सलूणी ( BDO )कंवर सिंह का कहना है कि पंचायत में 16 लाख की गड़बड़ी का मामले सामने आने पर ग्राम सेविका का बदला गया है। जांच से जुड़े कर्मचारी पंचायत में कार्यरत नहीं रह सकते। इसी के चलते यह तबादला आदेश जारी किए गए है ताकि जांच प्रक्रिया प्रभावित न हो सके।