Tragic accident in Chamba : जिला चंबा में दर्दनाक हादसा में दो भाईयों की मौत होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मृतकों की पहचान करवा कर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव मृतकों के परिजनों को सौंप दिया।
चंबा, ( विनोद ): बीती रात को यह हादसा जिला चंबा की ग्राम पंचायत कुनेड़ में हुआ। हादसे बारे वीरवार सुबह उस वक्त पता चला जब लोगों ने दोनों भाईयों को नाले में मृत अवस्था में पड़ा हुआ पाया। घरवालों ने मामले पर किसी प्रकार का संदेह नहीं जताया जिस कारण पुलिस ने सीआरपीसी(crpc) की धारा 174 के तहत कार्यवाही(Proceeding) अमल में लाई।
जानकारी के अनुसार केवल कुमार पुत्र झफल व छज्जू पुत्र लमरू निवासी गांव मठैना, डाकघर किलोड़ व जिला चम्बा(chamba) जो दोनों आपस में रिश्ते से भाई लगते थे कुनेड़ गए हुए थे और शाम को वहां से वापिस अपने घर को लौट रहे थे। वापस लौटते समय भयाल छौ के पास अनियंत्रित(uncontrolled) होकर ढांक से लुढ़क कर नाले में जा गिरे।
ये भी पढ़ें : इस दिन हर्ष महाजन चंबा पधार रहे।
रात के अंधेरे में घटी इस घटना(incident) के बारे में लोगों को वीरवार सुबह उस वक्त पता चला जब वहां से गुजरते हुए कुछ लोगों ने उपरोक्त दोनों भाईयों को नाले में अचेत अवस्था में पड़ा हुआ पाया। लोगों ने पुलिस चौकी गैहरा को सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस(police) दल घटनास्थल पर पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया।
ये भी पढ़ें : किराना दुकान में अवैध शराब का जखीरा मिला।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लिया और परिजनों के बयान दर्ज किए। पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(Community Health Center) चूड़ी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। एडीपीओ चम्बा जितेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस ने परिजनों के बयान और आरंभिक जांच के आधार पर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है।
ये भी पढ़ें : चंबा में आनंद शर्मा को जोरदार स्वागत हुआ।