Accident News : हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा, 2 की गई जान, 4 हुए घायल

Tragic accident in Chamba

Tragic accident Chamba : हिमाचल के जिला चंबा में दर्दनाक हादसा शनिवार को हुआ जिसमें दो लोगों की जान गई तो चार लोग घायल हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

चंबा, ( विनोद ) : जिला चंबा की तहसील चुराह में एक कार पत्थर की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हुई। इस कार दुर्घटना(car accident) में थनेईकोठी की एक महिला व एक पुरुष की मौत हो गई तो गाड़ी में सवार अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए। पुलिस थाना तीसा में जेसीबी(JCB) चालक के खिलाफ मामला दर्ज(Case registered) कर जांच शुरू।

पुलिस थाना(police station) प्रभारी तीसा अशोक कुमार ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 12 बजे यह घटना उस वक्त घटी जब चुराह उपमंडल मुख्यालय के चल रहे एक सरकारी भवन निर्माण में जुटी मशीन से एक पत्थर पतोगन गांव की तरफ लुढ़क गया। तीसा-बैरागढ़ मार्ग से गुजर रही एक कार नंबर एचपी 44-3314 पत्थर की चपेट में आकर सड़क से नीचे जा गिरी।

इस दुर्घटना में दो कार सवार लोगों की मौत हो गई जिसमें एक महिला व एक पुरुष शामिल है। घायल चार लोगों में दो पुरुष, एक महिला व एक युवती शामिल है। पुलिस ने इस मामले में जेसीबी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृत्कों के परिजनों को प्रशासन ने 25-25 हजार व घायलों को 5-5 हजार रुपए की फौरी आर्थिक राहत(economic relief) राशि जारी करी। उधर पुलिस मामले की गहनता के साथ जांच करने में जुट गई है।

ये भी पढ़ें : इस अस्पताल तक पहुंचने के लिए लिंक रोड़ नहीं।

मृतकों व घायलों की सूची

मृतकों की सूची में 33 वर्षीय क्यूम खान पुत्र शेर खान निवासी गांव थनेईकोठी व 38 वर्षीय मान देई पत्नी चैन लाल निवासी गांव थनेईकोठी शामिल है। घायलों में केहर सिंह पुत्र मोती राम निवासी थनेईकोठी, कमालदीन पुत्र करीम, पूजा पुत्री मान सिंह व मनीषा पत्नी केसू निवासी गांव थनेईकोठी का नाम शामिल है।  

ये भी पढ़ें : सिम एक्टिवेट करने के नाम पर सवा दो लाख उडाए।