×
4:16 am, Saturday, 25 October 2025
महिला ने सोशल मीडिया का सहारा लिया

सिविल अस्पताल तीसा में डाॅक्टर के व्यवहार पर विवाद बढ़ा, जांच कमेटी गठित

Woman crying and narrating her plight in viral video

Tissa Doctor controversy

हिमाचल के जिला चंबा का सिविल अस्पताल तीसा के डॉक्टर की अभद्र भाषा का मामला वायरल! महिला आयोग और प्रशासन ने तुरंत जांच शुरू कर दी है।

Tissa Doctor Controversy: तीसा सिविल अस्पताल में डॉक्टर का विवादित व्यवहार, महिला मरीज का वायरल वीडियो, जांच टीम सक्रिय

चंबा, ( विनोद ) : जिला जिला के सिविल अस्पताल तीसा में एक डॉक्टर द्वारा इलाज के दौरान फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का गंभीर मामला सामने आया है। महिला मरीज बबली देवी निवासी भंजराडू ने अपनी व्यथा सोशल मीडिया ( social media ) पर वीडियो के माध्यम से साझा की, जो रातोंरात वीडियो वायरल ( viral video ) हो गया।

वीडियो सामने आते ही मामला जंगल की आग की तरह फैल गया, जिसके बाद चुराह विधायक हंसराज खुद बीएमओ कार्यालय तीसा पहुंचे और संबंधित डॉक्टर को फटकार लगाई। महिला ने शिकायत में बताया कि सोमवार देर रात उसकी ढाई साल की बच्ची की तबीयत खराब होने पर वह अस्पताल ( hospital ) पहुंची। मौके पर डॉक्टर अनुपस्थित थे, इसलिए ड्यूटी नर्स ने डॉक्टर को फोन किया।

ये भी पढ़ें: चंबा पुलिस को बड़ी सफलता मिली।

डॉक्टर ने फोन पर ही दवाई लिखी, लेकिन महिला के आग्रह पर अस्पताल आने के बजाय फोन पर ही अभद्र भाषा का प्रयोग किया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से बढ़ा मामला पीड़ित महिला द्वारा रोते हुए साझा किया गया वीडियो सुबह तक वायरल हो गया। मामला गंभीर होता देख डीसी चंबा मुकेश रेपस्वाल ने तुरंत सीएमओ चंबा डॉ. विपिन ठाकुर को जांच के आदेश दिए।

जांच टीम गठित

सीएमओ ने बीएमओ किहार की अगुवाई में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी है जो तीन दिनों में रिपोर्ट पेश करेगी। उधर, पुलिस ने भी संज्ञान लेते हुए महिला का बयान दर्ज किया है। एएसपी हितेष लखनपाल के अनुसार, मामले में ड्यूटी नर्स सबसे अहम साक्षी होगी।

राज्य महिला आयोग भी सक्रिय

हिमाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विद्या नेगी ने कहा कि आयोग ने इस घटना पर सीएमओ चंबा से रिपोर्ट तलब की है और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाएगी।

 

Tag :
About Author Information

vinod Kumar

Popular Post

चंबा में सड़क परियोजनाएं निर्माण को जल्द 554 करोड़ रुपए की स्वीकृत होंगी: सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज

महिला ने सोशल मीडिया का सहारा लिया

सिविल अस्पताल तीसा में डाॅक्टर के व्यवहार पर विवाद बढ़ा, जांच कमेटी गठित

Update Time : 08:30:30 am, Thursday, 16 October 2025

Tissa Doctor controversy

हिमाचल के जिला चंबा का सिविल अस्पताल तीसा के डॉक्टर की अभद्र भाषा का मामला वायरल! महिला आयोग और प्रशासन ने तुरंत जांच शुरू कर दी है।

Tissa Doctor Controversy: तीसा सिविल अस्पताल में डॉक्टर का विवादित व्यवहार, महिला मरीज का वायरल वीडियो, जांच टीम सक्रिय

चंबा, ( विनोद ) : जिला जिला के सिविल अस्पताल तीसा में एक डॉक्टर द्वारा इलाज के दौरान फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का गंभीर मामला सामने आया है। महिला मरीज बबली देवी निवासी भंजराडू ने अपनी व्यथा सोशल मीडिया ( social media ) पर वीडियो के माध्यम से साझा की, जो रातोंरात वीडियो वायरल ( viral video ) हो गया।

वीडियो सामने आते ही मामला जंगल की आग की तरह फैल गया, जिसके बाद चुराह विधायक हंसराज खुद बीएमओ कार्यालय तीसा पहुंचे और संबंधित डॉक्टर को फटकार लगाई। महिला ने शिकायत में बताया कि सोमवार देर रात उसकी ढाई साल की बच्ची की तबीयत खराब होने पर वह अस्पताल ( hospital ) पहुंची। मौके पर डॉक्टर अनुपस्थित थे, इसलिए ड्यूटी नर्स ने डॉक्टर को फोन किया।

ये भी पढ़ें: चंबा पुलिस को बड़ी सफलता मिली।

डॉक्टर ने फोन पर ही दवाई लिखी, लेकिन महिला के आग्रह पर अस्पताल आने के बजाय फोन पर ही अभद्र भाषा का प्रयोग किया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से बढ़ा मामला पीड़ित महिला द्वारा रोते हुए साझा किया गया वीडियो सुबह तक वायरल हो गया। मामला गंभीर होता देख डीसी चंबा मुकेश रेपस्वाल ने तुरंत सीएमओ चंबा डॉ. विपिन ठाकुर को जांच के आदेश दिए।

जांच टीम गठित

सीएमओ ने बीएमओ किहार की अगुवाई में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी है जो तीन दिनों में रिपोर्ट पेश करेगी। उधर, पुलिस ने भी संज्ञान लेते हुए महिला का बयान दर्ज किया है। एएसपी हितेष लखनपाल के अनुसार, मामले में ड्यूटी नर्स सबसे अहम साक्षी होगी।

राज्य महिला आयोग भी सक्रिय

हिमाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विद्या नेगी ने कहा कि आयोग ने इस घटना पर सीएमओ चंबा से रिपोर्ट तलब की है और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाएगी।