Tissa Car Crash : चंबा-तीसा कार हादसा उस वक्त हुआ जब कार तीसा की तरफ जा रही थी। स्थानीय लोगों ने पुलिस व अग्निशमन विभाग के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस दर्दनाक कार हादसा में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हुए। यह कार एक्सीडेंट शुक्रवार रात को हुआ।
चंबा, ( विनोद ) : जिला चंबा में एक और कार एक्सीडेंट( Tissa road accident ) उस वक्त हुआ जब एक दंपत्ति अपनी कार में सवार होकर चंबा से अपने चुराह उपमंडल स्थित घर को वापिस लौट रहे थे। जब घर से कुछ किलोमीटर की दूरी शेष बची थी तो मधुवाड के पास अचानक से कार ड्राइवर ने गाड़ी पर से अपना कार से नियंत्रण खो दिया।

इससे पहले की वह गाड़ी पर फिर से नियंत्रण पाने में सफल हो पाता कार सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरी। पुलिस के अनुसार कार सड़क से करीब 400 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। सड़क से नीचे बह रही बैरा नदी में कार पहुंच गई लेकिन राहत की बात रही कि कार सवार दंपत्ति नदी में गिरने से बच गए।

चूंकि बरसात का मौसम(weather) है जिस वजह से इन दिनों बैरा नदी का जलस्तर( water level ) बढ़ा हुआ है। ऐसे में अगर दंपत्ति नदी में गिरता तो यह दुर्घटना(Accident) एक परिवार को कभी न भरने वाले जख्म देने का काम करती। फिलहाल जैसे ही लोगों ने कार दुर्घटना का पता चला तो वे तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने police व अग्निशमन को सूचित किया।
ये भी पढ़ें : कार हादसे में एक की मौत, एक घायल हुआ।
सूचना मिलने पर पुलिस व अग्निशमन दल ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से अंधेरे के बीच रेस्क्यू ऑप्रेशन को अंजाम दिया। इसका सुखद परिणाम यह निकला कि car accident में घायल हुए हेमराज पुत्र हीरालाल व ललित पत्नी हेमराज निवासी गांव चिल्ली डाकघर थल्ली तहसील चुराह को खाई से निकाल कर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया।
ये भी पढ़ें : इस तरह से तनाव मुक्त हुए MBBS के छात्र-छात्राएं।
एसडीएम चुराह आशीष ठाकुर, थाना प्रभारी तीसा अशोक कुमार और फायर चौकी तीसा के प्रभारी मनोज कुमार Rescue operation के दौरान मौके पर मौजूद रहे। प्रशासन की तरफ से घायलों के परिजनों को 5-5 हजार रुपए की फौरी आर्धिक राहत ( immediate financial relief ) प्रदान कर दी गई है।

Chamba Ki Awaj 










