×
2:45 am, Friday, 4 April 2025

चंबा-साहू मार्ग पर दर्दनाक हादसा में बाइक राइडर की मौत

tragedy: Tipper bike Collision in Chamba, 1 iti Trainee Dies

tipper bike collision in chamba : चंबा-साहू मार्ग पर दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें बाइक राइडर की मौत हो गई। यह दुर्घटना चंबा का भूरी सिंह पावर हाउस के पास घटी। 

चंबा, ( विनोद ) : गुरुवार को चंबा-साहू मार्ग पर bike के टिप्पर से टकराने के कारण राइडर की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोनू पुत्र स्व. पुन्नू राम वासी गांव झिकडू पोस्ट आफिस साहो के तौर पर की गई है, जोकि private iti का प्रशिक्षु था। पुलिस ने शव का मेडिकल कालेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार झिकडू गांव का मोनू गुरुवार दोपहर बाद आईटीआई से छुट्टी होने के बाद मोटरसाइकल के जरिए घर को वापिस लौट रहा था। इसी दौरान power house के समीप विपरीत दिशा से आ रहे टिप्पर से जा टकराया। परिणामस्वरूप मोनू की मौके पर ही मौत हो गई। मोटरसाइकिल के tipper से टकराने के बाद युवक की मौत के चलते मार्ग पर वाहनों का लंबा जाम लग गया।

घटना की सूचना पाते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस की ओर से सूचित किए जाने पर मृतक के पारिवारिक सदस्य भी घटनास्थल पर आ पहुुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद शव को वाहन में डालकर पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कालेज चंबा भिजवाया।

यह भी पढ़ें : चंबा की 20 वर्षीय युवती ने यह खौफनाक कदम उठाया।

जहां घटना से जुड़ी कागजी औपचारिकताएं पूर्ण करने के साथ ही शव का पोस्टमार्टम करवाया। इस घटना को लेकर सदर पुलिस थाना चंबा में मामला दर्ज किया गया है। उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस बात का पता लगाने में प्रयासरत है कि इस घटना की मुख्य वजह क्या रही?

ये भी पढ़ें: मवेशियों की चराने घर से निकली महिला की इस तरह जान गई।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

चंबा-साहू मार्ग पर दर्दनाक हादसा में बाइक राइडर की मौत

Update Time : 11:02:46 pm, Thursday, 14 November 2024

tipper bike collision in chamba : चंबा-साहू मार्ग पर दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें बाइक राइडर की मौत हो गई। यह दुर्घटना चंबा का भूरी सिंह पावर हाउस के पास घटी। 

चंबा, ( विनोद ) : गुरुवार को चंबा-साहू मार्ग पर bike के टिप्पर से टकराने के कारण राइडर की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोनू पुत्र स्व. पुन्नू राम वासी गांव झिकडू पोस्ट आफिस साहो के तौर पर की गई है, जोकि private iti का प्रशिक्षु था। पुलिस ने शव का मेडिकल कालेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार झिकडू गांव का मोनू गुरुवार दोपहर बाद आईटीआई से छुट्टी होने के बाद मोटरसाइकल के जरिए घर को वापिस लौट रहा था। इसी दौरान power house के समीप विपरीत दिशा से आ रहे टिप्पर से जा टकराया। परिणामस्वरूप मोनू की मौके पर ही मौत हो गई। मोटरसाइकिल के tipper से टकराने के बाद युवक की मौत के चलते मार्ग पर वाहनों का लंबा जाम लग गया।

घटना की सूचना पाते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस की ओर से सूचित किए जाने पर मृतक के पारिवारिक सदस्य भी घटनास्थल पर आ पहुुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद शव को वाहन में डालकर पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कालेज चंबा भिजवाया।

यह भी पढ़ें : चंबा की 20 वर्षीय युवती ने यह खौफनाक कदम उठाया।

जहां घटना से जुड़ी कागजी औपचारिकताएं पूर्ण करने के साथ ही शव का पोस्टमार्टम करवाया। इस घटना को लेकर सदर पुलिस थाना चंबा में मामला दर्ज किया गया है। उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस बात का पता लगाने में प्रयासरत है कि इस घटना की मुख्य वजह क्या रही?

ये भी पढ़ें: मवेशियों की चराने घर से निकली महिला की इस तरह जान गई।