चंबा प्रोग्रेसिव कौंसिल की बैठक में प्रस्ताव पारित हुआ, प्रशासन से आग्रह किया
चंबा, (रेखा शर्मा ): मणिमहेश यात्रा के शिवभक्तों के लिए उचित व्यवस्था की जाए। चंबा प्रोग्रेसिव कौंसिल की शुक्रवार को आयोजित हुई बैठक में जिला प्रशासन से इस मामले को उठाने का प्रस्ताव पारित हुआ।
बैठक की अध्यक्षता कौंसिल के अध्यक्ष चंद्र सहगल ने की। कौंसिल के सचिव गुरमुख सिंह बेदी ने इस बैठक बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हर वर्ष पड़ोसी राज्य जम्मू से हजारों लोग मणिमहेश यात्रा पर आते है जिसमें बच्चे,बुजुर्ग, महिलाएं व युवा शामिल रहते है।
यह सभी श्रद्धालु चंबा पहुंचने पर चौगान में अपना पड़ाव लगाते है। बरसात के मौसम में खुले आसमान के तले पड़ाव लगाने के दौरान उन्हें अक्सर बारिश होने पर भारी दिक्कत पेश आती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन मणिमहेश यात्रियों के चौगान में ठहरने की उचित व्यवस्था करे।
ये भी पढ़ें: दर्शनों के लिए यह मंदिर इतने दिनों तक रहता है बंद।
कौंसिल ने बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया कि यात्रा पर आने वाले लोगों के लिए अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था करना बेहद जरुरी है ताकि लोगों को खुले में शौच करने के लिए मजबूर न होना पड़ा। कौंसिल का कहना है कि अगर यह व्यवस्था नहीं की जाती है तो चंबा शहर में गंदगी का माहौल बन जाएगा जिससे लोगों को दिक्कतें पेश आएगी।
ये भी पढ़ें: पुलिस ने पकड़ी 109 किलो चरस को जलाया।